रविवार को बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) अपनी बहन के साथ अचानक ही सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर पहुंचीं. मुमताज को अपने घर पर देख धर्मेंद्र बेहद खुश हुए और उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी उनके साथ मौजूद रहीं. 


धर्मेंद्र और उनकी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने मुमताज का जोरदार स्वागत किया. मुमताज और धर्मेंद्र की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में मुमताज, उनकी बहन, प्रकाश कौर और धर्मेंद्र दिख रहे है. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. प्रकाश कौर ने मुमताज और उनकी बहन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी ने घंटों तक बातचीत की और पुरानी यादें ताजा की. इसके बाद मुमताज एक्टर जैकी श्रॉफ और सिंगर आशा भोसले से भी मिलीं. 




इन फिल्मों में साथ नजर आए मुमताज-धर्मेंद्र 


बता दें कि धर्मेंद्र ने मुमताज के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में 'लोफर' और 'झील के उस पार' भी थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं. धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी 60 और 70 के दशक की हिट जोड़ियों में शामिल थी. 60-70 की दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज़ को उनके समय की बेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है.




मुमताज को इस फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड 


मुमताज़ ने अपने समय के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. मुमताज़ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू की थी. उन्हें पहला ब्रेक फिल्म 'गहरा दाग' से मिला, जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म 'खिलौना' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला. 


ये भी पढ़ें :-


केबीसी 13: Jackie Shroff ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पिता के इलाज के लिए Suniel Shetty ने दे दिया था अपना घर


Mukesh Ambani की जान हैं बेटी Isha Ambani, इस गाने पर किया था डांस, विदाई से जुड़े गाने पर भावुक हो गए थे पापा-बेटी