मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट का अपना अनुभव साझा किया है. इस दौरान मनोज ने अपनी नाराजगी जताई. मनोज ने मुंबई से पटना जाने के लिए फ्लाइट ली थी, लेकिन फ्लाइट ने यू-टर्न लिया और पुणे के रास्ते मुंबई लौट आई. मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सारी आपबीती लिखी. हालांकि, अभिनेता ने कुछ घंटों के बाद ट्वीट को हटा दिया. ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "तकनीकी समस्या के कारण आधे रास्ते से पटना वापस मुंबई लौट आया! फिर से फ्लाइट में चढ़ने के लिए कतार में खड़े! आशा है कि यहां से सब कुछ ठीक हो जाएगा!"
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज वाजपेयी की आखिरी फिल्म रेन्ज़िल डिसिल्वा की 2021 की थ्रिलर 'डायल 100' थी जिसमें उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी जिसके पास छिपाने के लिए एक काला सच है. फिल्म में नीना गुप्ता, साक्षी तंवर और मराठी फिल्म अभिनेता नंदू माधव ने भी अभिनय किया. उसी साल, वह रे नामक नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी का भी हिस्सा थे, जो कि फिल्म निर्माता सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई लघु कथाओं पर आधारित थी.
अभिनेता जल्द ही मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ 'गुलमोहर' में नजर आएंगे. ये प्रोजेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. अमोल पालेकर और सूरज शर्मा ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. गुलमोहर के बारे में बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, “फिल्म गुलमोहर के साथ एक नई चुनौती की शुरुआत करते हुए, जो मैं खेलने का आदी हूं, उससे बाहर निकल रहा हूं. 'गुलमोहर' एक ऐसी फिल्म है जो प्यार, देखभाल और आराम से भरी हुई है. यह उन विभिन्न बंधनों और संबंधों की पड़ताल करती है जो एक परिवार के भीतर होते हैं और जो एक घर को एक घर बनाते हैं.''
यह भी पढ़ें- 'पठान' की सक्सेस पर विवेक अग्निहोत्री का निशाना, कहा- 'अब फिर ये नेपो किंग ऑडियंस को बेवकूफ समझेंगे'