नई दिल्ली: तमाम शहरों की तरह मुंबई पुलिस भी कोरोना वायरस महामारी के दौर में फ्रंटलाइन पर कोरोना वॉरियर्स के तौर पर मोर्चा संभाले हुए है. लेकिन मुंबई पुलिस सिर्फ शहर में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के लिए जानी जाती है. मुंबई पुलिस ट्विटर पर अक्सर मज़ेदार मीम्स शेयर करती रहती है, जिसमें वो बॉलीवुड के डायलॉग से लेकर पोस्टर और फिल्मों के नाम तक का इस्तेमाल करती है. अब एक बार फिर उन्होंने एक मज़ेदार ट्वीट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.


इस बार मुंबई पुलिस ने फिल्म 'धूम 2' से ऋतिक रोशन के एक फेमस डायलॉग का वीडियो शेयर किया है. मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म का एक सीन शेयर किया गया है, जिसमें चोर बने ऋतिक पुलिस बने अभिषेक बच्चन से कहते हैं, "चोर चोरी नहीं करेगा, तो पुलिस क्या करेगी?"



इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन दिया, "मुंबई का नाम 'रोशन' करेगी. #MumbaiFirst (मुंबई पहले)"


आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस बॉलीवुड की फिल्मों का सहारा लेकर लोगों को कई चीज़ों के लिए जागरूक करती रही है. हाल ही में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने के लिए किया था.



हालांकि सिर्फ मुंबई पुलिस ही नहीं, बल्कि कई और शहरों की पुलिस भी मज़ेदार मीम्स के ज़रिए लोगों को ट्रैफिक नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीज़ों को लेकर जागरूक करते रहते हैं.


LAC Row: 'लद्दाख के BJP सांसद ने राहुल गांधी को दिया जवाब' | Master Stroke Full