Mumbai Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनावों का दौर है और आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. ऐसे में मुंबई में भी वोटिंग हो रही और लगातार एक के बाद एक सितारे अपना वोट कास्ट कर रहे हैं. अब तक दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, शिल्पा शेट्टी, आमिर खान, किरण राव समेत कई स्टार्स अपना वोट दे चुके हैं.


वोटिंग के बाद कई सितारों ने तस्वीरें शेयर करके लोगों से अपने हक का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने भी मतदान कर दिया है और उन्होंने भी खास अंदाज में लोगों को वोट देने के लिए इंस्पायर करने की कोशिश की है. एक्स पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने वोट देने की वजह भी बताई है.






'किससे प्यार करना है, किससे शादी करनी है...'
वरुण ग्रोवर ने पोस्ट में लिखा- 'डियर मुंबई, बाहर निकलें और वोट करें. गर्मी तो बहुत ज्यादा है लेकिन अगले 5 साल का मौसम आज ही तय होगा- तो थोड़ी धूप-उमस सह लो. मैंने किससे मिलना है, किससे प्यार करना है, किससे शादी करनी है, क्या खाना है, क्या देखना है और क्या कहना है, में पसंद की ज्यादा आजादी के लिए मतदान किया.'


शाहरुख खान-रणबीर कपूर ने भी किया मतदान
बता दें कि शाहरुख खान ने भी फैमिली संग अपना वोट दे दिया है. किंग खान पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ पोलिंग बूथ पर नजर आए थे. इसके अलावा रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और संजय दत्त जैसे स्टार्स भी मतदान कर चुके हैं. कई स्टार्स ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर ने की अपील की है


ये भी पढ़ें: इस नामी एक्टर ने डाला नफरत के खिलाफ वोट! कहा- हम तो मुहब्बत करेगा!