Mukesh Khanna Amitabh Bachchan Story: शक्तिमान...शक्तिमान...शक्तिमान... ये लाइन सुनकर बहुत से लोग अपने बचपन में जरूर पहुंच गए होंगे. हमारे बचपन के सुपरहीरो शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को तो सभी लोग जानते होगे. मुकेश खन्ना का नाम लेते ही शक्तिमान का वही लुक सामने आ जाता है. मुकेश खन्ना टीवी के जाने-माऩे सेलिब्रिटी हैं. लेकिन आज हम आपको मुकेश खन्ना की लाइफ को वो किस्सा बताने जा ऱहे हैं, जो कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा हुआ है.


दरअसल, मुकेश खन्ना शक्तिमान के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. धीरे-धीरे मुकेश खन्ना फिल्में को लेकर भी काफी फेमस होने लगे थे. इस दौरान उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और कई विज्ञापन भी मिले थे. इसी किस्से पर बात करते हुए मुकेश खन्ना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जिस वक्त अमिताभ जी से मिले थे। उस वक्त उन्होंने केवल 10-15 ही फिल्में की थी और ज्यादा से ज्यादा एक-दो विज्ञापन किए थे. एक विज्ञापन में वो सीढ़ी से उतरते हैं. उनके आस-पास कई लड़कियां भी आती है. इस विज्ञापन में वो सूट-बूट पहने होते हैं.


मुकेश खन्ना ने आगे इस बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि तभी उनके पास एक शख्स आया और कहा कि जब उनका ऐड चल रहा था. तब उस वक्त सब फिल्म देख रहे थे उस वक्त अमिताभ बच्चन ने उनको देख कहा था कि 'साला...कॉपी करता है.' उन्होंने बताया कि ये सुनकर मैं दंग रह गया था. मुकेश आगे कहते हैं कि उन्होंने उस शख्स से दोबारा पूछा कि क्या तुम बोल रहे हो उसने कहा हां...






मुकेश खन्ना ने आगे यह भी बताया कि जब ये बात बाहर आई थी तो इंटरव्यू में लिखा जाने लगा कि 'वो अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हैं। वहीं इसके बाद उनकी लगभग 4 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं और उनका करियर खत्म होने लगा. अभिनेता ने कहा कि लोगों का कहना था कि वो अमिताभ की कॉपी करते हैं, इसी लिए उनका करियर नहीं चला. एक्टर ने आगे यह भी कहा था कि वो किसी की कॉपी-वॉपी नहीं करते हैं, वो जैसे है, वैसे ही हैं.


'बताओ ये 200 रुपए में अपनी उल्टियां बेच रहा है', इस कंटेस्टेंट का टैलेंट देख Shilpa की नहीं रुकी हंसी Kirron Kher ने लगा दी झाड़


Bollywood Actress Lesbian Roles : हीरो को छोड़ जब हीरोइनों के इश्क में पड़ीं अभिनेत्रियां, पर्दे पर रोमांस से मचाया बवाल