Tripti Dimri Not Casted For Aashiqui 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एनिमल के बाद से तृप्ति डिमरी हर फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो तृप्ति आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ इश्क लड़ाती नजर आने वाली थीं. रिपोर्ट की माने तो तृप्ति को फिल्म के लिए साइन कर लिया था जिसके बाद से फैंस काफी खुश हो गए थे लेकिन अब फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने इस रिपोर्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने इतना तक कह दिया है वह तृप्ति से मिले तक नहीं हैं.


मुकेश भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल गलत है. मैं ये पहले ही कह चुका हूं कि हम स्क्रिप्ट और म्यूजिक तैयार होने तक कोई कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. हर कोई मेरी पॉपुलर आशिकी फ्रेंचाइजी से पॉपुलैरिटी पाना चाहता है. ये एकदम गलत है. मैं अभी तक उनसे मिला भी नहीं हूं.


म्यूजिक के बाद होगी कास्टिंग
मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि आशिकी 3 तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक वह इसके म्यूजिक से संतुष्ट नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अब तक जो नाम फाइनलाइज हुआ है वो है कार्तिक आर्यन. कार्तिक और म्यूजिक आशिकी 3 के स्टार हैं. उसके बाद का म्यूजिक तैयार होने के बाद होगा उससे पहले नहीं.


बता दें आशिकी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1990 में हुई थी. इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आए थे. इसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. उसके बाद साल 2013 में आशिकी 2 आई थी. जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों का म्यूजिक सुपरहिट साबित हुआ था. अब आशिकी 3 को अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: KBC में 5 करोड़ के इस सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बने थे सुशील कुमार, अब कर दिया एक और कमाल