साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिंकअप को लेकर हाल ही में कई तरह की खबरें आईं. धनुष को मृणाल की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. इस दौरान वो एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे थे. अब मृणाल ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

धनुष को लेकर क्या बोलीं मृणाल?

Only Kollywood की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ने हाल ही में धनुष संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया. उन्होंने धनुष को अच्छा दोस्त बताया. मृणाल ने कहा कि उन्हें और धनुष को ये अफवाहें फनी लगीं. मृणाल ने ये भी कहा कि सन ऑफ सरदार के प्रीमियर पर अजय देवगन ने धनुष को इंवाइट किया था.

मृणाल ठाकुर ने कहा, 'धनुष और मैं अच्छे दोस्त हैं. मेरे और उनके लिंकअप को लेकर फिलहाल कई तरह की खबरें चल रही हैं. मैंने उन्हें देखा. ये बहुत ही फनी था. धनुष ने सन ऑफ सरदार 2 का इवेंट अटेंड किया. किसी को गलत नहीं समझना चाहिए. अजय देवगन ने उन्हें इंवाइट किया था.'

बता दें कि News18 ने कुछ समय पहले सोर्स के हवाले से मृणाल और धनुष की अफेयर की खबरों को कंफर्म किया था. उन्होंने लिखा था, 'हां, ये सच है कि वो दोनों डेट कर रहे हैं. लेकिन उनका रिश्ता अभी बहुत नया है और वो इसे अभी पब्लिकली ऑफिशियल नहीं करेंगे. उन्हें बाहर घूमने फिरने और देखे जाने को लेकर कोई टेंशन नहीं है. उनके फ्रेंड्स को इसके बारे में पता है.' हालांकि, अब मृणाल ने खुद इन खबरों को झूठा करार दे दिया है. 

वर्क फ्रंट पर मृणाल को फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया. फिल्म थिएटर में लगी है. इस फिल्म में अजय देवगन, नीरू बाजवा, रवि किशन जैसे स्टार्स भी हैं.

ये भी पढ़ें- 'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, वेस्टर्न से ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बला की हसीन