Mrunal Thakur On Fans Marriage Proposal: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फैन के मैरिज प्रपोजल का जवाब भी दिया है.

मृणाल ने इंस्टा पर पोस्ट की थी अपनी स्लो-मोशन वीडियोदरअसल मृणाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्लो-मोशन में कैप्चर किया गया एक वीडियो पोस्ट किया था. क्लिप में एक्ट्रेस ने अपनी ज्वैलरी दिखाते हुए कई पोज़ दिए. काउच पर बैठते ही मृणाल ने अपने लिविंग रूम के अंदर की झलक भी दिखाई थी. वीडियो में एक्ट्रेस को अपने बालों को ब्रश करते हुए और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है. मृणाल ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा था, "फेल्ट क्यूट बाद में डिलीट हो सकता है. "

फैन ने मृणाल को भेजा शादी का प्रपोजलमृणाल की इस वीडियो पर तमाम सेलेब्स और फैंस कमेंट कर रहे हैं. सोनी राजदान और ईशा गुप्ता ने भी एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट किया. वहीं एक फैन ने लिखा, "मेरी तरफ से रिश्ता पक्का." फैन के इस मजेदार कमेंट का  मृणाल ने भी जवाब दिया और लिखा, "मेरी तरफ से ना है."

 

मृणाल ठाकुर वर्क फ्रंटबता दें कि मृणाल को आखिरी बार तेलुगू फिल्म ‘सीता रामम’ में दुलकर सलमान के साथ देखा गया था. फैन्स ने अक्षय कुमार के साथ ‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़ियां नी तेरी वाइब’ में मृणाल को स्टाइलिश लुक में देखा.  राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ में डायना पेंटी, इमरान हाशमी और नुसरत भरुचा भी हैं. ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

मृणाल की किटी में ईशान खट्टर के साथ वॉर ड्रामा ‘पिपा’ भी है. उनके पास आदित्य रॉय कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर ‘गुमराह’ भी है. यह 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म  2019 में रिलीज़ हुई तमिल हिट एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘थाडम’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

ये भी पढ़ें:-Selfiee Box Office Collection: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’, चौथे दिन की कमाई जानकर लगेगा झटका