Mrunal Thakur Wedding Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह साउथ इंडस्ट्री में भी फिल्म सीतारामम की वजह से अपनी अलग जगह बना चुकी हैं. हाल ही में मृणाल की शादी की खबरें सामने आईं थीं. रिपोर्ट्स की माने तो मृणाल किसी तेलुगू लड़के को डेट कर रही हैं. मृणाल ने अब शादी की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके शादी की अफवाह पर रिएक्ट किया है.

Continues below advertisement

मृणाल ने वीडियो में कहा- हाय, मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों. उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों और दोस्तों और परिवार को, जो पिछले 1 घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे जब उन्हें पता चला कि मैं किसी तेलुगू लड़के से शादी कर रही हूं. उम्म, मैं यह भी जानना चाहता हूं कि यह लड़का कौन है.

फैंस से मांगी माफीमृणाल ने आगे कहा-दूसरी बात, मुझे माफ कीजिए. ये सब झूठी अफवाहें हैं और मुझे सिर्फ आशीर्वाद मिला है.' यह इतना फनी है कि मैं बता भी नहीं सकती हूं कि यह अफवाह कितनी फनी है. लेकिन इतना कहने के बाद भी, मैं कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं.

Continues below advertisement

मृणाल ने हंसते हुए कहा- शादी हो जाएगी, आप लोग मेरे लिए लड़का ढूंढिए और बाद में मुझे बताइए और फिर मुझे लोकेशन और वेन्यू भेजिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर आखिरी बार कॉमेडी ड्रामा फिल्म आंख मिचोली में परेश रावल,  शरमन जोशी और दिव्या दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. मृणाल के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं. वह जल्द ही ईशान खट्टर के साथ पिप्पा में नजर आएंगी. ये फिल्म एमेजॉन प्राइम पर 10 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में मृणाल और ईशान के साथ सोनी राजदान, प्रियांशु मेन किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा ने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल पांडे के रिश्ते को लेकर किया खुलासा, बोलीं- 'मैंने अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खो दी थी'