Movies Releasing In November: हिंदी फिल्म लवर्स (Hindi Film Lovers) के लिए नवंबर का महीना बहुत ही खास होने वाला है. इस महीने में दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर दो बहुत ही खास फिल्में (Films) दस्तक देने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी वो दो  फिल्में हैं जो नवंबर के महीने में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.


'दृश्यम 2 (Drishyam 2)'


अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' को फैंस का काफी प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब एक बार फिर से अजय देवगन और तब्बू एक साथ मिलकर 'दृश्यम 2' से तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना भी एक खास रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. दृश्यम साउथ फिल्म की हिंदी रिमेक है. 'दृश्यम 2' का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. फिल्मी पर्दे पर ये फिल्म 18 नवंबर को रिलीज की जाएगी.


'भेड़िया (Bhediya)'


कई शानदार फिल्मों में अपने काम से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले वरुण धवन ने भी नवंबर के महीने में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. आपको बता दें वरुण धवन अपनी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर आने वाले हैं. दर्शकों को इस फिल्म का बसब्री से इंतजार है. फिल्म में वरुण धवन जंगल में एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. 'भेड़िया' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. दर्शकों के लिए इस फिल्म को फिल्मी पर्दे पर 25 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.


अब इस बात का फैसला तो 'दृश्यम 2 (Drishyam 2)' और 'भेड़िया (Bhediya)' के रिलीज होने के बाद ही होगा कि दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है और फैंस इन फिल्मों को कितना प्यार देते हैं.


AskSRK: बर्थडे पर फैंस से मिलने के लिए Shah Rukh Khan ने क्या प्लान किए थे आउटफिट? एसआरके ने दिया जवाब