बॉलीवुड एक्ट्रेस मौन रॉय जल्द ही फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर मौनी का कहना है कि वो एक शानदार कलाकार हैं.

मौनी रॉय का कहना है कि 'मेड इन चाइना' में काम करने के दौरान उन्होंने राजकुमार राव से बहुत कुछ सीखा, राजकुमार ने उन्हें और बेहतर बनने में उनकी मदद की.

मौनी ने कहा, "इस फिल्म पर और अपने किरदार के लिए मैंने राज (राजकुमार राव) से सबकुछ सीखा. अभ्यास के दौरान उन्होंने निरंतर मेरी मदद की, न केवल उन दृश्यों के लिए जिन्हें हमने साथ में किया बल्कि मेरे कुछ खुद के दृश्यों में भी उन्होंने मेरी मदद की."

मौनी ने आगे कहा, "उन्होंने उनके साथ वाली सीन्स को करने में मेरी मदद की और उन्हें बेहतर बनाया. उनकी बातें काफी मूल्यवान रही हैं और जिसने बेहतर बनने में मेरी मदद की है."

फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मौनी रॉय, गजराज राव, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमीत व्यास ने एक्टिंग है. यह फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है जो जुगाड़ के माध्यम से एक सफल बिजनेस बनना चाहता है.

मिखिल मुसाले द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक मध्यमवर्गीय असफल व्यवसायी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे उसकी पत्नी का भरपूर साथ निभाया है. मौनी ने फिल्म में राजकुमार की पत्नी के किरदार को निभाया है. जियो स्टूडियोज के साथ मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल दिवाली के आसपास रिलीज होगी.