Most Popular Stars in Indian Cinema: भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड और साउथ सिनेमा है. बॉलीवुड में हिंदी तो साउथ सिनेमा में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं. इन में काम करने वाले सितारों की फैन फॉलोविंग काफी जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर फैंस में क्रेज भी काफी देखने को मिल रहा है.

ऑरमैक्स मीडया हर बार सोशल मीडिया पर फैंस के क्रेज के मुताबिक एक लिस्ट जारी करती है. जिसमें मोस्ट पॉपुलर फिल्में, वेब सीरीज, गाने, टीवी सीरियल्स, एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के नाम टॉप-10 में होते हैं. इस बार टॉप 10 एक्टर और टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट सामने आई है जो भारत में सबसे पॉपुलर फिल्मी सितारे हैं.

टॉप-10 एक्टर्स इन इंडिया

ऑरमैक्स मीडिया ने X हैंडल पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत के टॉप 10 एक्टर्स को लिया गया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: भारत के मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स.'

1.प्रभास2.शाहरुख खान3.विजय4.अल्लू अर्जुन5.जूनियर एनटीआर6.महेश बाबू7.अक्षय कुमार8.सलमान खान9.राम चरण10.ऋतिक रोशन

टॉप-10 एक्ट्रेसेस इन इंडिया

ऑरमैक्स मीडिया ने X हैंडल पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत के टॉप 10 एक्ट्रेसेस को लिया गया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: भारत के मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स.'

1.आलिया भट्ट2.सामंथा2.दीपिका पादुकोण4.काजल अग्रवाल5.कैटरीना कैफ6.नयनतारा7.रश्मिका मंदाना8.कियारा आडवाणी9.कृति सेनन10.त्रिषा

बता दें, ऑरमैक्स मीडिया जो भी टॉप 10 की लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी करता है तो वो बज के हिसाब से होता है. ये नंबर हर हफ्ते या हर महीने बदले जाते हैं और टॉप-10 की लिस्ट में जो भी नाम होता है वो हर हफ्ते या हर महीने बदलता रहता है. सोशल मीडिया पर इन फिल्मों सितारों को लेकर लोगों में क्रेज देखा जाता है फिर ऐसी लिस्ट बनाई जाती है.

यह भी पढ़ें: 2024 में जनवरी से जुलाई तक सुपरफ्लॉप रहीं ये 7 फिल्में, लिस्ट में कैटरीना से लेकर अक्षय की फिल्में हैं शामिल