Most Popular Actress In India: जब बात पॉपुलर एक्ट्रेसेस की होती है, तो पहला नाम आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण या फिर कैटरीना कैफ का आता है. लेकिन हालिया रिपोर्ट कुछ और कहती है. ऑरमैक्स मीडिया ने भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की मार्च महीने की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में साउथ हसीना ने बॉलीवुड अदाकाराओं का मात दे दी है.

भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लेटेस्ट लिस्ट में सामंथा प्रभु ने टॉप पर जगह बनाई है. वहीं दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट ने बाजी मार ली है और तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण ने जगह बनाई है. 10 नामों में से इस लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ तीन एक्ट्रेसेस हैं. आलिया और दीपिका के अलावा इस लिस्ट में तीसरा नाम कैटरीना कैफ का है जो 10वें नंबर पर हैं.

रश्मिका मंदाना समेत ये साउथ हसीनाएं भी लिस्टा का हिस्साकाजल अग्रवाल फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं तो वहीं पांचवें नंबर पर रश्मिका मंदाना का नाम है. साई पल्लवी ने छठे नंबर पर जगह बनाई है और तृषा कृष्णन ने सातवां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा नयनतारा आठवें और अनुष्का शेट्टी नवें नंबर पर हैं.

सामंथा प्रभु के लिए खुश हुए फैंससामंथा प्रभु का नाम पहले नंबर पर देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- 'बिना किसी फिल्म के भी हमेशा टॉप पर रहती हैं सामंथा, वो हैं असली लेडी सुपरस्टार.' वहीं कुछ लोग रश्मिका मंदाना को बेस्ट बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स नयनतारा के गुण गा रहे हैं.

भारत के टॉप 10 मेल स्टार्स की लिस्ट भी जारीऑरमैक्स मीडिया ने भारत के टॉप 10 मेल स्टार्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में भी साउथ एक्टर ने ही बाजी मारी है. टॉप 10 पॉपुलर सितारों की लिस्ट में प्रभास का नाम पहले नंबर पर है. इसके बाद थलापति विजय, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, महेश बाबू और अजित कुमार जैसे सितारों का नाम है.