Monkey Man Trailer: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल की पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'मंकी मैन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब उनकी इस मचअवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म के जरिए देव पटेल अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं.


शोभिता ने हॉलीवुड में मारी शानदार एंट्री 
खास बात बता दें कि देव पटेल की इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. जी हां, बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब शोभिता हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनकी छोटी सी झलक देखने को मिल रही है.


कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंडरग्राउंड फाइट क्लब में अपनी जिंदगी गुजार रहा. इस दमदार किरदार को देव पटेल निभा रहे हैं, जो गोरिल्ला के मुखौटे के पीछे छिपकर लड़ता है. फिल्म की कहानी भगवान हनुमान से प्रेरित है. वहीं देव पटेल की ये फिल्म 5 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि मूवी को जॉर्डन पील के अपने मंकीपॉ प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है तो वहीं यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा रिलीज किया जा रही है. 


लोगों को पसंद आया फिल्म का ट्रेलर 
वहीं जबसे फिल्म का ट्रेलर आया है, फैंस इस मूवी को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दर्शकों को देव पटेल का किरदार काफी इंप्रेसिव लगा. ट्रेलर में उनके इस किरदार को देख कई लोगों के जहन में जॉन विक की यादें ताजा हो गईं.



शोभिता धुलिपाला वर्कफ्रंट 
वहीं शोभिता धुलिपाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो मंकी मैन के अलावा शोभिता बहुत जल्द आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' में भी नजर आने वाली हैं. वासन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाभिता का अहम किरदार होगा. वह शोभिता को हाल ही में जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'कालाकांडी' 'द नाइट मैनेजर' जैसे सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. 



ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'विक्की नहीं होता तो शायद मैं कुछ कर पाती...', अंकिता लोखंडे ने पति को बताया झूठा, रोहित शेट्टी के सामने बोल दी ये बात