Monday Box Office: मंडे टेस्ट में 'एक दीवाने की दीवानियत' मार ले गई बाजी, जानें- 'बाहुबली द एपिक' और 'थामा' सहित बाकी फिल्मों का हाल?
Monday Box Office Collection: सोमवार को सिनेमाघरों में मौजूद तमाम फिल्मों के बीच कमाई के लिए तगड़ा मुकाबला हुआ. चलिए यहां जानते हैं किसका बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा.

सोमवार (3 नवंबर, 2025) को बॉक्स ऑफिस पर कई नई और पुरानी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखे को मिला. बाहुबली: द एपिक, रोई रोई बिनाले और इक्क कुड़ी जैसी लेटेस्ट रिलीज़ फ़िल्मों ने पुरानी फ़िल्मों को कड़ी टक्कर दी. हालांकि थामा और एक दीवाने की दीवानियत जैसी कुछ फ़िल्मों ने ठीक-ठाक कमाई की. चलिए यहां जानते हैं सोमवार को इन फिल्मों में से किसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है?
बाहुबली: द एपिक ने सोमवार को कितना किया कलेक्शन?
एसएस राजामौली निर्देशित और प्रभास स्टारर बाहुबली: द एपिक की कमाई में पहले सोमवार को गिरावट देखी गई. रविवार को 6.3 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) को महज 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बावजूद, भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 26 करोड़ रुपये रहा. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज, नासर और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
द ताज स्टोरी ने सोमवार को कितनी की कमाई?
परेश रावल स्टारर फिल्म 'द ताज स्टोरी' की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के बाद, चौथे दिन यानी सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 6.90 करोड़ रुपये हो गई है. इस फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 2 करोड़ और तीसरे दन 2.75 करोड़ की कमाई की थी.
मास जथारा ने सोमवार को कितनी की कमाई?
रवि तेजा की लेटेस्ट रिलीज़ 'मास जथारा' में श्रीलीला ने भी लीड रोल प्ले किया है. एक अच्छे शुरुआती वीकेंड के बाद इस फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे दिन 1.16 करोड़ रुपये (भारत में नेट) कमाए, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 11.64 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि शुक्रवार को इसने 3.1 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी और शनिवार को 4.2 करोड़ रुपये कमाए. वहीं रविवार को इसकी कमाई 3.15 करोड़ रुपये रही थी.
आर्यन ने मंडे को कितना किया कलेक्शन?
विष्णु विशाल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म आर्यन एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका लेखन और निर्देशन नवोदित प्रवीण के ने किया है. फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ और मानसा चौधरी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सेल्वाराघवन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आर्यन के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था हालाकिं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है.
फिल्म ने 1.2 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन इसने 1.65 करोड़, तीसरे दिन 1.5 करोड़ कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म चौखे दिन यानी सोमवार को महज 49 लाख रुपये कमा पाई. इसी के साथ आर्यन की चार दिनों की कुल कमाई 4.84 करोड़ रुपये ही हो पाई है.
थामा ने दूसरे सोमवार को कितना किया कलेक्शन
आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म, थामा का दूसरा वीकेंड तो दमदार रहा लेकिन दूसरे सोमवार को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. इसी के साथ बता दें कि फिल्म ने 14वें दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ इस फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 121.80 करोड़ रुपये हो गया है.
एक दीवाने की दीवानियत का दूसरे मंडे कितना रहा कलेक्शन?
सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म, एक दीवाने की दीवानियत ने सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अपने चौदहवें दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म ने अब तक भारत में 66.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, सोमवार, 3 नवंबर, 2025 को फिल्म की हिंदी में कुल 11.68% ऑक्यूपेंसी रही. इसने 14वें दिन कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
कांतारा चैप्टर 1 ने 5वें मंडे कितनी की कमाई?
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा ए लीजेंड चैप्टर 1' को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. हालांकि इस फिल्म की कमाई में पांचवें सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, कन्नड़ लोककथाओं पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर ने जहां 32वें दिन 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं 33वें दिन यानी 5वें सोमवार को ये फिल्म महज 75 लाख रुपये कमा पाई, इस गिरावट के बावजूद, इसका कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 611.54 करोड़ रुपये है.
Source: IOCL























