नई दिल्ली: संजय सूरी, अंशुमन झा और दिव्या मेनन की आने वाली फिल्म ‘मोना डार्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक कॉलेज कैंपस की कहानी दिखाई गई है, जहां कुछ रहस्यमयी मौतें होती हैं. इन मौतों और मरने वाले लोगों के बीच एक ही चीज एक समान होती है. ये सभी लोग ‘मोना डार्लिंग’ नाम से उनके फेसबुक पेज पर आई ‘फ्रैंड रिक्वेस्ट’ को मान लेते हैं, जिसके कुछ सेकेंड बाद उनकी मौत हो जाती है. इस फिल्म में सुजाना मुखर्जी भी मेन रोल में है और यह 17 फरवरी को रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-