Mohanlal Dance On Zinda Banda: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान सुपरहिट साबित हुई थी. शाहरुख खान ने साल 2023 में कमबैक किया था और बैक टू बैक तीन फिल्में लेकर आए. खास बात ये है कि तीनों ही फिल्में हिट साबित हुईं थीं. कहानी से लेकर गानों तक हर किसी का इंटरनेट पर क्रेज था. अब शाहरुख खान की जवान के गाने पर साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने डांस किया है जिसे देखने के बाद किंग खान खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. शाहरुख के पोस्ट का फिर मोहनलाल ने भी जवाब दिया है.


सोशल मीडिया पर एक इवेंट की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मोहनलाल जिंदा बंदा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी एनर्जी और स्टेप देखकर हर कोई चौंक जाएगा. ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन पेज ने शेयर किया था. जिसे शाहरुख ने देखा और वो इसे शेयर करने से दूर नहीं रह पाए.


शाहरुख खान ने शेयर की वीडियो
शाहरुख खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मोहनलाल सर इस गाने को मेरे लिए स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया. काश मैं आपके जैसा आधा भी कर पाता. लव यू सर और घर पर डिनर पर आपका इंतजार है. आप ओजी जिंदा बंदा हो.






मोहनलाल ने किया कमेंट
शाहरुख खान के पोस्ट पर मोहनलाल ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- डियर शाहरुख खान, आपकी तरह कोई भी नहीं कर सकता है. आप अपने स्टाइल में ओजी जिंदा बंदा हैं और हमेशा रहेंगे. आपके इस प्यार के लिए शुक्रिया. और सिर्फ डिनर? क्यों ना ब्रेकफास्ट पर भी जिंदा बंदा पर डांस किया जाए?


शाहरुख खान की जवान की बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1160 करोड़ का कलेक्शन किया था.


ये भी पढ़ें: 15 की उम्र में शादी, 17 में बनी मां, फिल्मों से हुईं रिप्लेस, ऐसी रही है Moushumi Chatterjee की जर्नी