खबरों के मुताबिक अब एक्ट्रेस के पास कोई फाइनेंशियल सिक्योरिटी नहीं है और वह पिछले कुछ महीनों से मुंबई में मौकों की तलाश कर रही हैं. एक वेब पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, किम के पति ने उन्हें किसी और महिला के लिए धोखा दिया जिसके बाद किम ने अपने पति के घर को छोड़ दिया.
रिपोर्ट में कहा गया है, ''अली ने किम को छोड़ दिया क्योंकि वह दूसरी औरत के लिए आकर्षित हो गया था. विडंबना यह है कि जब अली, किम से मिला था तो वह मोटा दिख रहा था. लेकिन अब क्योंकि वह प्यार में है, इसलिए उसने अपना वजन कम किया है और अच्छा दिखने लगा है. अब उसने किम को बिना पैसों और फाइनेंशियल सपोर्ट के दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया है. मगर अब किम मुंबई में अपने व्यवसाय और खुद को फाइनेंसियली स्टैबलिश करने की कोशिश कर रही हैं."