एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और सुनील शेट्टी दोनों ही आउटसाइडर्स हैं. दोनों के पास कोई गॉडफादर नहीं था. लेकिन अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने  इंडस्ट्री में पहचान बनाई और सुपरस्टार कैटेगरी में खुद को एस्टेब्लिश किया. मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर के तौर पर काफी फेम मिला. दोनों ही एक्टर ने खूब स्ट्रगल किया. लेकिन अब लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं. उनके पास करोड़ों की प्रपॉर्टी है. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

Continues below advertisement

मिथुन चक्रवर्ती की नेटवर्थ

डीएनए इंडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती 400 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. वो लग्जरी लाइफ जीते हैं. वो कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. उनका मड आइलैंड में एक घर है. इसके अलावा ऊटी में भी एक घर है. उनका मुंबई के पास एक फार्म हाउस भी है. उनके पास मसिनागुडी में 16 और मैसूर में 18 बंगलें और कॉटेज हैं.  

Continues below advertisement

मिथुन की कार की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडावयोर जैसी गाड़ियों का कलेक्शन है. इसके अलावा मिथुन Monarch Group of Hotels के सीईओ हैं. उनके ऊटी होटल में 59 कमरे, फिटनेस सेंटर और इनडोर स्वीमिंग पूल है.

सुनील शेट्टी की कमाई और नेटवर्थ

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये है. वो एक्टिंग, एंडोर्समेंट, रियल एस्टेट और फिटनेस के जरिए कमाई करते हैं. उन्होंने 30 सालों में 150 फिल्में की हैं. सुनील शेट्टी बिजनेस भी करते हैं. उन्होंने H2O नाम रेस्टोरेंट खोला था. वो Mischief Dining Bar नाम का भी एक रेस्टोरेंट चलाते हैं.

इसके अलावा सुनील शेट्टी का खंडाला में फार्महाउस है. इसका नाम 'जहान' है. ये बहुत आलीशान और खूबसूरत है. इस फार्म हाउस में ही उनकी बेटी अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी हुई थी. वहीं सुनील की पत्नी माना कई बुटीक भी चलाती हैं.

मिथुन चक्रवर्ती की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इसमें डिस्को डांसर, प्यार झुकता नहीं, अग्निपथ, और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने मोहरा, धड़कन, हेरा फेरी, बॉर्डर, दिलवाले और मैं हूं ना जैसी फिल्में की हैं.