Mithun Chakraborty On The Kashmir Files: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए क्वालिफाई करने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही एक्टर ने फिल्म को क्रिटिक द्वारा 'वल्गर' और 'प्रोपेगेंडा' कहे जाने पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि, हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files Oscar Shortlist)' को ऑस्कर 2023 की एंट्री के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. 

IFFI के जूरी को आज जवाब मिल गयाटाइम्स नाउ से बात करते हुए मिथुन ने कहा, "बहुत अच्छा लगता है कि कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह उन सभी आलोचकों के लिए एक करारा जवाब है. फिल्म को अश्लील और प्रोपेगंडा कहने वाली जूरी को आज जवाब मिल गया है. लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है और आज इसको ये प्रतिक्रिया मिल रही है." 

ये था 'कश्मीर फाइल्स' विवादबता दें कि, इंटरनेशनल भारतीय फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival of India) के जूरी सदस्य में नादव लापिड (Nadav Lapid) ने द कश्मीर फाइल्स को अश्लील और प्रोपेगेंडा कहकर इसे गोवा फिल्म फेस्टिवल में शामिल करने से इनकार कर दिया. इस मामले पर काफी विवाद हुआ है. अब फिल्म के ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करने पर मिथुन चक्रवर्ती ने इस पर जवाब दिया है. 

मामले पर आगे बताते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा, "मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं दूंगा, लेकिन दुख होता है जब फिल्म को एक कुछ थिएटर में चलने की परमिशन नहीं दी गई थी लेकिन आज इसे ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है. भारतीय फिल्मों ने एक लंबा सफर तय किया है और मैं अन्य शॉर्टलिस्ट फिल्मों को भी शुभकामनाएं."

ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की लिस्टबता दें कि, हाल में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन फीचर फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की जो 95वें ऑस्कर के लिए क्वालिफाई हुई हैं. इसमें 'मी वसंतराव' के अलावा 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर (RRR)', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कांतारा (Kantara)' भी शामिल हैं. लिस्ट में गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को भी रखा गया है. ये फिल्म इस साल ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री थी. 

यह भी पढ़ें- Golden Globe 2023: 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' की धमाकेदार शुरुआत, जानें इंडिया कब और कहां होगा प्रीमियर?