Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया था. अब एक्टर की तबियत में सुधार है और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर को पीएम मोदी ने फोन करके उनका हाल चाल जाना है और उन्हें डांट भी लगाई है.


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मिथुन को सोमवार दोपहर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद एक्टर ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे अब ठीक हैं और जल्द काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा- 'असल में कोई परेशानी नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं. मुझे अपने खान-पान पर कंट्रोल करना होगा. मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से.'


लोगों को दी डाइट का ख्याल रखने की सलाह
मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों को अपने डाइट का ख्याल रखने की सलाह दी. आईएएनएस की मानें तो मिथुन ने कहा- 'मैं राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मुझे सजा मिली. सभी के लिए मेरी सलाह है कि अपने खाने पर कंट्रोल रखें. जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें यह गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए कि मीठा खाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अपनी डाइट पर काबू रखें.'


पीएम मोदी ने फोन कर फटकारा
मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि अस्पताल में एडमिट होने के दौरान रविवार को उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. पीएम मोदी ने उन्हें अपनी सेहत का ख्याल ना रखने के लिए डांट लगाई है.


चुनाव प्रचार का हिस्सा बन सकते हैं मिथुन
मिथुन ने आगे कहा- 'पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा क्षेत्रों की देखभाल कौन करेगा? मैं करूंगा. मैं बीजेपी के साथ एक्टिवली जुड़ा रहूंगा. अगर कहा गया तो मैं चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में भी जाऊंगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत इज्जत करता हूं. बीजोपी के लिए अपने चरम पर पहुंचने का समय आ गया है.'