टॉम क्रूज की फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन इंपॉसिबल' का आखिरी पार्ट 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' इसी साल मई में रिलीज हुआ था. फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

फिल्म को इंडिया में भी खूब पसंद किया गया और इसने सैक्निल्क के मुताबिक इंडिया में ही 103.59 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया. अब फिल्म थिएटर्स से उतर गई है और अपनी रिलीज के करीब 3 महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.

ओटीटी पर कहां और कब से देखें 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग'स्क्रीनरांट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म किसी एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने को तैयार है. फिल्म को 19 अगस्त से एप्पल टीवी, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और फैंडेंगो एट होम पर देख पाएंगे.

ओटीटी पर देखने के लिए क्या है कंडीशनयहां पर एक कंडीशन भी है. दरअसल आपके पास अगर इन सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से किसी एक का भी सब्सक्रिप्शन हो तो ऐसा नहीं है कि ये फिल्म सीधे आप देख पाएंगे. दरअसल इसे फिलहाल रेंट पर देख सकते हैं या खरीदकर देख सकते हैं. 

कितना खर्च करना होगा 'मिशन इंपॉसिबल' देखने के लिएटाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इसे अगर आप रेंट में लेंगे तो 14.99 डॉलर यानी करीब 1300 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 19.99 डॉलर यानी करीब 1750 रुपये खर्च करने होंगे.

'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' का वर्ल्डवाइड कलेक्शनइस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 596 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. साफ है कि अगर आप घर बैठे इसे इंजॉय करना चाहते हैं तो आपकी जेब पर ठीकठाक प्रेशर पड़ेगा.

जबकि यही फिल्म जब सिनेमाघरों में थी तो इसे 100-200 से लेकर 500-1000 तक के अलग-अलग टिकट रेट्स में देखने की उपलब्धता थी. यानी अगर आप फिल्म सस्ते में देखना चाह रहे थे तो ये फिल्म आपको मायूस करेगी, क्योंकि ये थिएटर्स से भी महंगी ओटीटी पर पड़ने वाली है.