Divyendu Sharma Upcoming Projects: मिर्जापुर के मुन्ना भैया (Mirzapur Munna Bhaiya) की धमक ओटीटी पर खूब दिखीं. प्यार का पंचनामा, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) की किस्मत मिर्जापुर में आकर चमकी. जब जब मिर्जापुर का जिक्र होता है तब तब मुन्ना भैया की बातें हो उठती हैं. लेकिन इन दिनों फैंस जानना चाहते है की जिस दिव्येंदु शर्मा का  सोशल मीडिया पर एक वक्त पर डंका बजा करता था वो आजकल कहां गुमनाम है. मुन्ना भैया को फिर एक बार देखने के लिए फैंस की आखें तरस गई हैं. तो चलिए आपके लिए हम मुन्ना भैया से जुड़ी हर ख़बर लेकर आ चुके है और इस रिपोर्ट में पढ़िए की आजकल दिव्येंदु शर्मा कहां गुमनाम हैं.


मुन्ना भैया के स्टाइल में बताएं तो आजकल आपके दिव्येंदु शर्मा ठंडी ठंडी वादियों का लुफ्त उठाते दिख रहें हैं. वो अपनी बीवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहें हैं. जी हां एक्टर दिव्येंदु शर्मा अपनी वाइफ के साथ वेकेशन मोड पर हैं. दिव्येंदु ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और विडियोज शेयर किए हैं जिसमें वो खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. रील्स बनाकर अपनी ट्रिप की एक झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है.






तो वहीं दूसरी तरफ दिव्येंदु ने मीडिया से बात करते हुए अपने रोल्स  को लेकर एक बात कही है, दिव्येंदु ने अपने इंटरव्यू में कहा - उन्हें जो भी पहचान मिली है वो उनसे बहुत खुश हैं. मैंने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है.


बात करें दिव्येंदु शर्मा के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं, वो जल्द ही YRF की डेब्यू वेब सीरीज द रेलवे मेन और फिल्म मेरे देश की धरती में नजर आएंगे. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  उन्हें इम्तियाज अली की एक फिल्म का भी हिस्सा बनते देखा जा सकता है हालांकि इस मामले में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.


Bigg Boss 15 Winner: क्या Karan Kundrra जीत लेंगे Big Boss 15 का खिताब, इस ज्योतिष की भविष्यवाणी होगी सच !