नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की शादी को करीब 4 साल हो गए हैं. शाहिद और मीरा आज दो बच्चों मीशा कपूर और ज़ैन कपूर के माता पिता भी बन चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार है. अक्सर पार्टियों में और डिनर वगैरह पर ये जोड़ी एक साथ देखी जाती है. दोनों के रिश्ते की खास बात ये है कि एक तरफ शाहिद जहां फिल्मी बैक्ग्राउंड से हैं, तो वहीं दूसरी ओर मीरा राजपूत का इस इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं रहा है.
शाहिद कपूर ने फिल्मफेयर से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी मीरा राजपूत को लेकर कई बातें साझा की. उन्होंने कहा, "किसी को भी इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि हर चीज़ सेट है. जब आप इस बात को मान लेते हैं कि सब कुछ ऑटोपाइलट पर है, तभी सब कुछ गिर जाता है. आपको हर दिन और हर चीज़ पर काम करना होता है. चाहे वो शादी हो, बच्चों की परवरिश करना हो, करियर हो या यहां तक कि अपने माता पिता से आपके रिश्ते ही क्यों न हो."
ये भी पढ़ें:
रणवीर सिंह ने अपने इस लुक पर किया इतना खर्चा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
शाहिद कपूर ने कहा, "मुझे इन सबसे संघर्ष करना पड़ा. मुझे अपनी दोस्ती बचाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा. मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बरकरार रखने में बहुत खराब रहा हूं. मुझे अपनी पत्नी, बच्चों और काम में वक्त बांटने में भी स्ट्रगल करना पड़ा. मेरी पत्नी को लगता था कि वो मेरी प्राथमिकताओं में नहीं है. मैं इस बात के लिए खुद को गुनहगार समझ रहा था कि मैं खुद को ही वक्त नहीं दे पा रहा था. मैंने अपने परिवार से कई बार कहा कि आप लोग मुझे कुछ काम भी करने दीजिए."
शाहिद कपूर ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि कैसे मीरा राजपूत ने बेहद कम उम्र में उनसे शादी की और सब कुछ संभाला. उन्होंने कहा, "शादी एक किताब की तरह है. मीरा मेरी सबसे बड़ी हकीकत है, क्योंकि हम अपनी ज़िंदगी साथ में गुज़ार रहे हैं. पिछले चार सालों से वो लगातार कहती हैं, "शाहिद जब तुम्हारी फिल्म नहीं चलती है तो मुझे आश्चर्य होता है कि ये हो क्या रहा है? मैं भी पिछले चार साल से इस संघर्ष का हिस्सा रही हूं. मैं तुम्हारे अच्छे और बुरे वक्त में साथ रही हूं. अब मैं जानती हूं." ये एक साझेदारी है. इसमें साथ में कुछ हासिल करने की भावना है. उनकी बेहद कम उम्र में शादी हो गई थी."
ये भी पढ़ें:
लता मंगेशकर की बहन ने अपनी किताब 'दीदी और मैं' का विमोचन किया
शाहिद ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि जब मीरा अपने बचपन के दौर से खुद ही निकल रही थीं, तो उनकी शादी हो गई और दो बच्चे भी. उन्हें इन सबसे कैसे निपटना है उससे भी जूझना पड़ा. उन्होंने कहा, "उनके भी अपने सपने होंगे, कुछ अरमान होंगे, लेकिन उन्होंने उन सभी को साइड में रख दिया."
शाहिद ने अपने और मीरा की उम्र में फर्क को लेकर कहा, "ये भी सच है कि हम दोनों की उम्र में काफी फर्क है. दोनों की उम्र में 13 साल का फर्क है. हमें समझना होगा कि हम साथ में अपने बच्चों को बड़ा करने की ज़िम्मेदारी कैसे निभाएंगे. हम ये भी सीख रहे हैं कि चीज़ों से कैसे डील करना है. कई बार हम एक दूसरे के दोस्त होते हैं. कई बार हम एक दूसरे को समझ ही नहीं पाते. ये सभी चीज़ें साथ में हो रही हैं."