नई दिल्ली: शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं और उन दोनों की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन आम पति पत्नी की तरह इन दोनों के बीच भी खटपट होती है और इन दोनों के बीच आखिर किस बात को लेकर तनाव होता है इस बात का खुलासा खुद मीरा कपूर ने किया है.


मीरा कपूप ने नेहा धूपिया के टॉक शो BFFs With Vogue में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि शाहिद वैसे तो बहुत अच्छे पिता हैं लेकिन उनकी एक बात है जो उन्हें अच्छी नहीं लगती और परेशान करती है. वो ये कि शाहिद हमारी बेटी को हद से ज्यादा प्यार करते हैं और उसकी हर जिद पूरी करते हैं. इसी के चलते वो मीशा को खूब सारा जंक  फूड खिलाते हैं.




बेड पर शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं:

मामला यहीं तक सीमित नहीं है इस शो के दौरान नेहा ने शाहिद और मीरा की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्याद जानने की कोशिश की. ऐसे में नेहा ने मीरा से सवाल किया कि बेड पर उनका पसंदीदा पोजिशन क्या है? इस सवाल को सुनते ही शाहिद ने मीरा का इसका जवाब नहीं देने और आगे बढ़ने की सलाह दी. हालांकि मीरा ने इसके जवाब में कहा कि शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं.

नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश का ये नया वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल




इसके साथ ही इस शो के दौरान मीरा ने बताया, ''फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान शाहिद सुबह 8 बजे घर लौटकर आते थे और दोपहर में 2 बजे सो कर उठते थे. मैं समझती थी कि इस दौरान उन्‍हें शांति की जरूरत है क्‍योंकि वह रातभर मेहनत करते थे. लेकिन मीशा इसी दौरान पूरी मस्‍ती करती थी. शाहिद कुछ नहीं कहते थे, लेकिन मैं जानती थी कि नींद न पूरी होने से शाहिद काफी थक जाते हैं. वहीं मैं मीशा पर भी बहुत ज्‍यादा रोक नहीं लगा सकती थी. तब एक समय ऐसा आ गया था जब मैंने शाहिद से कहा कि बस अब बहुत हो गया आप होटल में रह लीजिए.''