मुंबई: प्रेग्नेंसी के बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को गुरुवार के दिन डिलीवरी के लिए अस्पताल में दाखिल किये जाने और फिर मीरा के मां बनने की ख़बर सबसे पहले एबीपी न्यूज़ ने आप तक पहुंचायी थी. अब हम आपको शाहिद और मीरा के अपने बेटे ज़ेन के साथ अस्पताल से घर जाने की पहली तस्वीरें दिखाते हैं. आज शाम 6 बजे के करीब शाहिद कपूर और मीरा कपूर अपने नवजात बच्चे ज़े‌न और बेटी के साथ अस्पताल से निकले.


अस्पताल से निकलते वक्त शाहिद और मीरा के चेहरे पर मुस्कान थी और अपने घर की ओर रवाना होने से पहले दोनों ने अपने बेटे के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.





दूसरी बार मम्मी-पापा बने शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी बेटे का नाम ज़ेन रखा है.





बेटे के नाम का ऐलान शाहिद कपूर ने आज दिन में अपने ट्विटर हैंडल से किया. शाहिद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ज़ेन के दुनिया में आने के साथ हमें कम्प्लीट होने का एहसास हो रहा है. इस मौके पर शाहिद ने अपने तमाम शुभचिंतकों और फ़ैन्स का शुक्रिया भी अदा किया.





याद दिला दें मीरा और शाहिद दो साल पहले यानि 26 अगस्त, 2016 को पहली दफ़ा मम्मी-पापा बने थे.