Mini Mathur Share Singer Kk Photo: अपनी करिश्माई आवाज से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर केके (Singer KK)अब इस दुनिया में नहीं रहे. हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है. जानी-मानी सिंगर मिनी माथुर (Mini Mathur) ने केके की एक यादगार तस्वीर साझा करते हुए दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है. इस तस्वीर में केके के साथ फिल्मकार कबीर खान (Kabir Khan) भी हैं, जो मिनी के पति हैं. साथ ही उनके दोस्त राजन कपूर भी नजर आ रहे हैं.मिनी ने जो तस्वीर साझा की है, वो केके के कॉलेज के दिनों की है. केके और कबीर खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ाई की थी. केके ने कबीर की कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी थी. मिनी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि पूरी दुनिया केके को अलविदा कह रही है, ऐसे में कुछ यादें जेहन में ताजा हो गई हैं. मिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कुछ भावुक बातें लिखी हैं.
Singer KK College Photo: मिनी माथुर ने सिंगर केके के कॉलेज डेज की दिखलाई झलक, कहा- हमेशा से थे स्टार
ABP Live | Guest | 02 Jun 2022 07:52 PM (IST)
Mini Mathur Share Singer Kk Photo: केके और कबीर खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ाई की थी. केके ने कबीर की कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी थी.
सिंगर केके
Published at: 02 Jun 2022 07:51 PM (IST)