हॉलीवुड सिंगर मिली साइरस ने अपनी शादी शुदा जिंदगी को लेकर बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मिली साइरस अगस्त महीने में फैशन मैगजीन (Elle) के कवर पेज पर नजर आएंगी. इसी दौरान उन्होंने मैगजीन से बातचीत में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
वेब साइट ई न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शादी के बाद उनका रिश्ता कैसा है. मिली साइरस का कहना है कि शादी के बाद भी उन्हें महिलाएं आकर्षित करती हैं.
मिली ने कहा, मुझे लगता है लोगों के लिए ये बहुत कन्फ्यूजिंग है कि मैं शादीशुदा हूं. लेकिन मेरा रिश्ता यूनीक है. और मुझे नहीं पता कि मैं कभी भी लोगों को वहां जाने की अनुमति दूंगा... क्योंकि यह बहुत मुश्किल है और शायद मॉर्डन भी. मुझे नहीं लगता कि जहां हम हैं उसे कभी कोई समझ पाएगा. मतलब क्या लोग सच में ऐसा सोचते हैं कि मैं घर में एप्रेन पहन कर खाना बनाती हूं.
उन्होंने आगे कहा, ''मैं इस समय असमलैंगिक रिश्ते में हूं लेकिन अभी भी मैं महिलाओं की ओर सेक्सुअली आकर्षित होती हूं. लोग स्वास्थ के कारण शाकाहारी बन जाते हैं लेकिन बेकन (सुअर का मांस) फिर भी बहुत स्वाद लगता है, और मैं ये जानती हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं वाइफ के रोल में फिट बैठती हूं. यहां तक की मुझे तो ये शब्द तक पसंद नहीं हूं.''