बीते दिनों बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के पाकिस्तान में एक हाईप्रोफाइल फंक्शन में परफॉर्म करने को लेकर जमकर बवाल हुआ. अब इस सब के बीच मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. मीका सिंह ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर 15 अगस्त को शेयर किया था. ये वीडियो वाघा बॉर्डर का है जहां मीका सिंह जवानों के साथ नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

मीका सिंह ने ये वीडियो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''भारत माता की जय, इतने प्रेम भरे स्वागत के लिए शुक्रिया, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं , एक बार फिर हमारे जवानों को सलाम. ये लोग कोई भी त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते क्योंकि ये हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं. जय हिंद.''

आपको बता दें कि मीका सिंह ने आठ अगस्त की रात करांची के एक महलनुमा बंगले में परफॉर्म किया था. कहा जा रहा है कि इस पार्टी में आईएसआई के शीर्ष अधिकारी और भारत के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्य शामिल थे. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर मीका की काफी आलोचना की जा रही है.