Mika Singh Post: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके घर में 16 जनवरी को चोर घुस आया था. जिससे हाथापाई में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. सैफ की हालत में अब सुधार है और वो लीलावती अस्पताल से घर वापस आ चुके हैं. अस्पताल में सैफ ने उनकी जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की थी. अब उस ड्राइवर की मीका सिंह ने सराहना की है और उसे 1 लाख रुपये देने की बात कही है और उसकी डिटेल्स मांगी हैं.
मंगलवार को सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. उसी दिन उन्होंने ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की थी. भजन और मीका की मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मीका सिंह ने मदद का बढ़ाया हाथमीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि भजन सिंह को 11 लाख रुपये मिलने चाहिए. उन्होंने लिखा-'मेरा विश्वास है कि इंडिया के फेवरेट सुपरस्टार की जान बचाने के लिए वो कम से कम 11 लाख रुपये का इनाम पाने का हकदार है. उनका काम वास्तव में सराहनीय है. अगर पॉसिबल हो सके तो उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स प्लीज मेरे साथ शेयर कीजिए. मैं उन्हें 1 लाख रुपये देना चाहता हूं.'
मीका सिंह ने सैफ अली खान के ऑटो ड्राइवर को 51 हजार रुपये देने वाला पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने सैफ से अपील की- सैफ भाई प्लीज उसे 11 लाख रुपये दे दो. वो रियल हीरो है. मुंबई ऑटोवाला जिंदाबाद. मीका का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
सैफ ने भजन सिंह ने मुलाकात में उनकी तारीफ की और कहा- जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे, तो मुझे याद करना. सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी उनका आभार व्यक्त किया था.
ये भी पढ़ें: 'अगर 8 घंटे में.....'कपिल शर्मा, राजपाल यादव सहित कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी