Merry Christmas Box Office Collection: कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कैटरीना के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए हैं. मैरी क्रिसमस लंबे समय से पोस्टपोन हो रही थी अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो रही है. बीते साल से इस फिल्म का इंतजार फैंस कर रहे थे. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. एडवांस बुकिंग के हिसाब से फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी.
मैरी क्रिसमस श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनीं है. फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी.
पहले दिन किया इतना कलेक्शनसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मैरी क्रिसमस के अर्ली ट्रेंड की बात करें तो फिल्म ने अभी तक सिर्फ 2 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन अभी बढ़ेगा. ये तो शुरुआती ट्रेंड के मुताबिक है.
10 जनवरी से शुरू हुई थी एडवांस बुकिंगबता दें मैरी क्रिसमस की एडवांस बुकिंग 10 जनवरी से शुरू हो गई थी. एडवांस बुकिंग में फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म की कमाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है. वीकेंड तक फिल्म के रफ्तार पकड़ लेने की उम्मीद की जा रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
मैरी क्रिसमस की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में कैटरीना और विजय के साथ राधिका आप्टे, अदिति गवारेकर, टीनू आनंद, संजय कपूर और विनय पाठक भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में राधिका का कैमियो है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आईं थीं. इस फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.