मुम्बई: पिछले दो महीनों से प्रवासी मजदूरों को बसों,‌ ट्रेनों और प्लेनो से उनके घरों में पहुंचाने‌ में जुटे अभिनेता सोनू सूद की सराहनीय कोशिशों पर अब एक गाना बनकर तैयार है.


'मेरी मां' नामक इस गाने में लॉकडाउन में बुरे फंसे प्रवासी मजदूरों के दर्द को एक भावुक मां द्वारा अपने बेटे के लिए बेसब्री से किये जा रहे इंतजार के रूप में दर्शाया गया है. इस गाने को गाया और कम्पोज राहुल जैन ने किया है, वहीं वंदना खंडेलवाल ने इस गीत को लिखा है.


खुद को समर्पित किये गये इस गाने को लेकर‌ जब एबीपी न्यूज़ ने सोनू सूद से संपर्क किया गया, तो सोनू ने कहा,‌"ये मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि किसी के मन में मेरी कोशिशों को लेकर मुझे एक गाना समर्पित करने का ख्याल आया. इसके लिए मैं राहुल जैन को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. मैंने‌ गाना सुना है और जब आप जब यह गाना सुनोगे और देखोगे तो आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. बहुत ही कमाल का गाना है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से एक मां घर लौटने के लिए संघर्षरत बेटे का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस गाने में उस मां की कहानी है. मुझे लगता है कि हर मां, हर बेटा ख़ुद को इस गाने से रिलेट कर पाएंगे."


यहां देखिए सोनू सूद पर बना नया गाना-



इस वीडियो में सोनू सूद के किसी रियल लाइफ हीरो की तरह प्रवासी मजदूरों के दर्द को अपना दर्द समझते हुए मदद करनेवाली झलकियों को भी शामिल किया गया है.


गौरतलब है कि इस गाने में प्रवासी भारतीयों के दर्द को लेकर सोनू सूद की आवाज भी सुनाई देगी. इस गाने के लिए आवाज देने का आइडिया कैसे आया? इस सवाल पर सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "लोग रिलेट कर पा रहे हैं कि मैं किस तरह से मैं मांओं को उनके बेटों से मिलाने की कोशिश कर‌ रहा हूं. ऐसे में चंद पंक्तियां मैंने भी बयां कीं हैं. जब आप सुनेंगे तो आप मां और बेटे के रिश्ते और दूरियों से उपजे दर्द को समझ पाएंगे. मैं भी अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं. यह गाना सुनने के बाद हर एक बेटे की आंख में आंसू आ जाएंगे."


ये बोले सॉन्ग के सिंगर और कंपोजर


इस बीच, 'मेरी मां' के गायक और कम्पोजर राहुल जैन ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे सोनू सूद के काम से काफी प्रभावित हुए हैं और ऐसे में जब यह गाना उनके पास आया, तो वो इसे लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा, "गाने को कम्पोज करते वक्त हमें एहसास हुआ कि इस गाने में कहीं न कहीं सोनू सूद सूद की आवाज को भी शामिल किया जाना चाहिए. इसीलिए कविता के जरिए गाने में दो जगहों पर हमने सोनू की आवाज को इस्तेमाल किया है. इससे गाना और भी प्रभावी बन पड़ा है."


Gulabo Sitabo: फिल्म 'हम' के अमिताभ बच्चन से इंस्पायर हुए थे आयुष्मान खुराना, शेयर किया बिग बी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस