लंदन: अभिनेता-निर्देशक मेल गिब्सन का कहना है कि बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर हार्वे वेन्स्टेन पर लगे यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप फिल्म जगत में एक अच्छा बदलाव लाएंगे. ‘गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार 61 साल अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘डैडीज होम 2’ के प्रमोशन के दौरान यह बात कही.


गिब्सन पर उनकी पूर्व प्रेमिका ओक्साना ग्रग्रीइवा ने डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया है और उनपर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का भी मामला दर्ज है. गिब्सन ने कहा कि इससे थोड़ी हलचल मच गई है...साथ ही इससे ऐसी कई बातें रोशनी में आईं जो अब तक अंधेरे में थीं जो काफी अच्छा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्दनाक है...लेकिन मुझे लगता है कि यह दर्द बदलाव से पहले की आहट है.’’


बताते चलें कि वेन्स्टेन को बॉलीवुड के मूवी मुगल के तौर पर जाना जाता है. हाल ही में अमेरिका के दो प्रमुख मीडिया संस्थानों को दर्जन भर महिला सेलिब्रिटीज़ ने ये जानकारी दी है कि वेन्स्टेन ने उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया है. इसके बाद से सिर्फ वेन्स्टेन ही नहीं बल्कि दुनिया के कई दिग्गजों के खिलाप ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं.