Mawra Hocane On Harshvardhan Rane: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने 'सनम तेरी कसम 2' में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ काम करने से इनकार किया था. वहीं अब मावरा ने हर्षवर्धन के फैसले पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए गुस्से में बौखलाई नजर आई हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय एक्टर के इस फैसले को पीआर स्टंट बताया है.
भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय यूजर्स को शो नहीं हो रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर ही मावरा होकेन की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने हर्षवर्धन राणे को सलाह दी है कि वे इस नाजुक मौके का फायदा पर्सनल प्रॉफिट के लिए ना उठाए.
हर्षवर्धन राणे के फैसले को बताया पीआर स्ट्रैटेजीमावरा होकेन ने लिखा है- 'मुझे नहीं पता कि इसे बदकिस्मती, अफसोसनाक या फनी कहना चाहिए. जिस शख्स से मुझे जनरल नॉलेज की उम्मीद थी, वहोगहरी नींद से उठकर एक पीआर स्ट्रैटेजी के साथ आया है. अपने आस-पास देखिए, देखिए क्या हो रहा है. हम सभी धमाकों की आवाज सुन सकते हैं. मेरे देश में बच्चे एक कायरतापूर्ण हमले की वजह से मारे गए, बेगुनाह लोगों की जान चली गई और फिर भी शालीनता और शांति बनाए रखने के कई कोशिशों के बाद, मेरे सशस्त्र बलों ने एक सही प्रॉसेस से कल रात आपके देश में हंगामा मचा दिया. जबकि हमारे देश युद्ध में हैं, आप ये सब लेकर आए हैं.'
'सनम तेरी कसम' में काम को लेकर कही ये बातपाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'ध्यान खींचने के लिए एक पीआर स्टेटमेंट? कितनी अफसोस की बात है. मैंने हमेशा उन सभी के लिए इज्जत, प्यार और पोलाइटनेस दिखाई है जिनके साथ मैंने काम किया है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगी. मुझे कॉलाबोरेट करने की पेशकश की गई और मैंने किया. मैं कभी भी आपकी तरह नफरत नहीं फैलाऊंगी. इस नाजुक वक्त में ऐसी अनाउंसमेंट करना, आपको इतना भूखा और हताश देखना शर्मनाक और अजीब दोनों है. हमारे देश जंग में रहे हैं. दो परमाणु देश युद्ध में रहे हैं.'
'9 साल बाद मेरे नाम का इस्तेमाल करके आप सुर्खियां बटोर रहे हैं'एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा- 'ये फिल्मों पर चर्चा करने, एक-दूसरे का मजाक उड़ाने, एक-दूसरे को नीचा दिखाने का समय नहीं है. ये सिर्फ ऐसी नाजुक स्थिति में आपकी अज्ञानता को दिखाता है, मुझे लगता है कि ये सिर्फ आपका न्यूज मीडिया ही नहीं है जो पागल हो गया है. अगर सारी इज्जत कुर्बान करके 9 साल बाद मेरे नाम का इस्तेमाल करके आप सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो शायद आप गलत टीम से घिरे हुए हैं. आप जंग का इस्तेमाल अपने पर्सनल फायदे के लिए न करें.'
'दोनों तरफ के नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं'मावरा ने आखिर में लिखा- 'इतने सारे लोगों की जान चली गई. ये एक गंभीर स्थिति है, आप बिना किसी वजह के इज्जत से गिर गए हैं. हमारे सैनिकों और दोनों तरफ के नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं. इस बात के बारे में नहीं सोच रही हूं कि मेरी अगली फिल्म क्या होनी चाहिए. हो सकता है कि सेंस प्रीवेल हो. मेरा देश हर चीज से ऊपर है. पाकिस्तान जिंदाबाद.'