Video: इस एक्टर ने IFFI में की गई सलमान की बेइज्जती, कहा- बंद करो ओवर एक्टिंग!
ABP News Bureau | 28 Nov 2017 08:12 PM (IST)
IFFI क्लोजिंग सेरेमेनी में माटिन रे टंगू ने सबके सामने सलमान खान को कहा कि अब उन्हें ओवर एक्टिंग बंद कर देने चाहिए.
नई दिल्ली: IFFI क्लोजिंग सेरेमेनी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की. रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस फिल्म फेस्टिवल का समापन हुआ. करण जौहर और दंगल गर्ल जायरा वसीम ने शो को होस्ट किया. इसी बीच करण ने स्टेज पर सलमान को इंवाइट भी किया. देखते ही देखते सलमान के साथ अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे दबंग खान असहज हो गए. ये भी पढ़ें : सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया न्यूड फोटोशूट, देखें तस्वीरें सलमान की इस असहजता का कारण जायरा या करण जौहर नहीं थे बल्कि इसका कारण थे 'ट्यूबलाइट' स्टार माटिन रे टंगू. स्टेज पर जब माटिन रे टंगू को बुलाया गया तो सलमान ने उनसे बात करनी शुरू की. माटिन से बात करते हुए सलमान थोड़ा धीमी आवाज में हात कर रहे थे, क्योंकि सलमान का गला खराब था. अब माटिन ने तो आव देखा न ताव और बरस पड़े सलमान पर. ये भी पढ़ें : मम्मी ऐश्वर्या और दो भाईयों के साथ आराध्या ने की जमकर मस्ती, ये रही तस्वीर जायरा ने माटिन से पूछा कि उन्होंने सलमान से क्या सीखा? इसके जवाब में माटिन कहा कि मैंने सलमान से नहीं बल्कि सलमान ने मुझसे सीखा है. तभी सलमान ने कुछ बोलना चाहा कि माटिन ने बिना कुछ सोचे बोल दिया कि सलमान अब ओवर एक्टिंग करना बंद करो. आपको स्टेज पर सब लोग देख रहे हैं और आप टीवी पर भी दिख रहे हैं इसलिए ओवर एक्टिंग मत करो. माटिन के इस जवाब से वहां खड़े सलमान के साथ पूरा ऑडिटोरियम हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. बाद में सलमान ने बताया कि दरअसल वो एक्टिंग नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका सच में गला खराब है. ये भी पढ़ें: शादी के बाद इस हीरोइन ने कराया स्विम सूट में हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें आप भी देखें वीडियो