Highest Paid Child Artist: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'मुकद्दर का सिकंदर' (Muqaddar Ka Sikandar) और 'लावारिस' (Laawaris) जैसी फिल्में काफी चर्चा में रही हैं. इन मूवीज़ में एक चाइल्ड एक्टर ने अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल किया था. उनका नाम है मयूर राज वर्मा (Mayur Raj Verma). आपको जानकर हैरानी होगी कि मयूर 70 से लेकर 80 के दशक के बीच हाईएस्ट पेड चाइल्ड एक्टर थे. हालांकि, उन्होंने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ दी थी और अब बिजनेस से करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
मास्टर मयूर के नाम से हुए फेमसदिल्ली के रहने वाले मयूर राज वर्मा ने साल 1978 में 'मुकद्दर का सिकंदर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. वह मास्टर मयूर के नाम से फेमस हो गए थे. हालांकि, उनका शुरू से फिल्मी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं था, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड के गलियारों में पहुंचा दिया.
मां की वजह से मिला था पहला रोलमयूर की मां अपने जमाने की फेमस राइटर और जर्नलिस्ट थीं, जो फिल्म स्टार्स के इंटरव्यूज़ लिया करती थीं. वह चाहती थीं कि उनका बेटा फिल्मों में अपना नाम कमाए और ऐसा ही हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर प्रकाश मेहरा का इंटरव्यू लेने के दौरान मयूर की मां को पता चला कि वह अमिताभ बच्चन के बचपन के रोल के लिए चाइल्ड एक्टर की तलाश कर रहे हैं. इसके बाद मयूर की मां ने फिल्ममेकर को बेटे की फोटोज़ दिखाईं.
कई फिल्मों में बिखेरा एक्टिंग का जलवामयूर की तस्वीरें देखने के बाद प्रकाश मेहरा ने उन्हें 'मुकद्दर का सिकंदर' के लिए कास्ट कर लिया. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस ने मयूर को स्टार बना दिया और फिर उन्हें यंग अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा. उन्होंने 'लावारिस' फिल्म में भी अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद मयूर ने 'लव इन गोवा', 'शराबी' और 'कानून अपना अपना' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जमकर जलवा बिखेरा था.
करियर के पीक पर छोड़ दी एक्टिंगएक्टर ने बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' (Mahabharat) अभिमन्यु के किरदार निभाकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. मयूर राज वर्मा (Mayur Raj Verma) को भविष्य का सुपरस्टार बताया जाने लगा था, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने भविष्य के लिए कोई और फैसला ले लिया. मयूर अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए. उन्होंने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया और फिर शेफ नूरी के साथ शादी रचाकर वेल्स में शिफ्ट हो गए. कपल के दो बच्चे भी हैं. वह 'इंडियाना' नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं. इससे उनकी करोड़ो की कमाई होती है.