बॉलीवुड एक्टर ने मान्यता से तीसरी शादी की है. और दोनों के दो बच्चे भी है. ये तो सभी जानते हैं कि संजय दत्त अपने लाइफ में आए सभी सुधारों का श्रेय मान्यता को ही देते हैं. और उनसे बहुत प्यार भी करते हैं. लेकिन इन सभी के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.


संजय ने दिए थे मान्यता को 100 करोड़ के फ्लैट


बता दें कि पिछले साल संजय ने मान्यता को 4 फ्लैट गिफ्ट में दिए थे. जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए है.रिपोर्ट के अनुसार मान्यता ने संजय का दिया हुआ एक भी फ्लैट अपने पास नहीं रखा और एक हफ्ते के अंदर ही वो सब वापस लौटा दिए.


मान्यता ने वापस किए फ्लैट


बताते चलें कि संजय के ये सभी फ्लैट मुंबई के ही बांद्रा, पाली हिल की एक बिल्डिंग इंपीरियल हाइट्स में हैं. और सभी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है. ये फ्लैट इंपीरियल हाइट्स के तीसरे और चौथे फ्लोर पर है. और बाकि के दो 11वें और 12वें फ़्लोर पर है जोकि एक पेंटहाउस है. बताया जा रहा है कि मान्यता ने ये फ्लैट टैक्स रिस्ट्रक्चरिंग सिलसिले में वापस लौटाए है. लेकिन इस बात पर मान्यता ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है.


बात करें संजय के काम की तो वो बहुत जल्द केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज और शमशेरा में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढें-


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कान पकड़कर दयाबेन ने जेठालाल से माफी मांगी


Priyanka Chopra Income: एक पोस्ट के लिए इतने रुपए लेती हैं प्रियंका चोपड़ा, जानिए ग्लोबल एक्ट्रेस की सालाना इनकम