Manoj Kumar Helped Amitabh: साल 1957 में फिल्म 'फैशन' से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनोज कुमार फिल्म इंडस्ट्री में 'भारत कुमार' के नाम से भी मशहूर हैं. मनोज कुमार ने देशभक्ति से लबरेज कई शानदार फिल्मों में काम किया है. बीबीसी से इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि लगातार मिल रही असफलता से अमिताभ बच्चन ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्होंने तय कर लिया था कि वे दिल्ली जाकर अपने माता-पिता के पास रहेंगे. ऐसे में मनोज कुमार ने अमिताभ को रोका था. 

Continues below advertisement

इस फिल्म में अमिताभ को दिया मौका जी हां, जब बिग बी सब छोड़कर दिल्ली जाने वाले थे, तब मनोज कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म 'रोटी, कपड़ा और मकान' में मौका दिया. मनोज कुमार ने कहा था, "जब लोग अमिताभ को नाकामयाबी की वजह से ताने दे रहे थे, तब भी मुझे उन पर पूरा भरोसा था कि वो एक दिन बहुत बड़े स्टार बनेंगे". इस फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार थे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फिल्म 'पूरब और पश्चिम' में काम करने के लिए दिलीप कुमार ने सायरा बानो को राजी किया था. फिर उन्होंने दिलीप कुमार को बाद में फिल्म 'क्रांति' में कास्ट किया.

पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था जन्ममनोज कुमार ने आगे कहा था, "जब मेरे करीबी दोस्तों जैसे राज कपूर, देव आनंद और प्राण की फिल्में टीवी पर आती हैं तो मैं चैनल बदल देता हूं क्योंकि उन कलाकारों की यादें मुझे रुला देती हैं". बात करें मनोज कुमार की तो उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है. 24 जुलाई, 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्में मनोज कुमार आज 85 साल के हैं. उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. मनोज कुमार की पत्नी का नाम शशि गोस्वामी है, जिनसे उनके कर्म गोस्वामी, वंश गोस्वामी और मुस्कान गोस्वामी नाम के तीन बच्चे हैं.

Continues below advertisement