Manoj Bajpayee On Baaghi 2: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई कॉमर्शियल फिल्में की हैं, लेकिन 'अलीगढ़', 'गली गुलियां', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'सत्या' में उनके कैरेक्टर को लोग आज भी याद करते हैं. ये मनोज की ऐसी फिल्में रही हैं जिन्हें प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ी. अब मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने अहमद खान के डायरेक्शन में बनी 'बागी 2' को क्यों साइन किया था.


मनोज बाजपेयी ने क्यों किया बागी 2 में काम? 


न्यूज18 के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, 'अहमद खान ने सपने में मिलती है गाने को कोरियोग्राफ किया था और जब उन्होंने मुझे फिल्म में काम करने आग्रह किया, तो मैंने अपनी हामी भर दी. जब उन्होंने गाने को कोरियोग्राफ किया था, तब हम बहुत यंग थे. उनकी उम्र बहुत कम थी. उन्होंने कहा कि मनोज इस फिल्म को बनाने में मेरी मदद करो. मैं चाहता हूं कि ये फिल्म सक्सेस हो. किसी दोस्त का ऐसा कहना ही काफी थी और फिर उन्होंने मुझे ब्लॉकबस्टर फिल्म दे दी'.


मेरी किसी फिल्म ने नहीं किया 200 करोड़ का बिजनेस


मनोज ने बताया कि 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरी किसी फिल्म ने 200 करोड़ की ज्यादा की कमाई की होगी'. इस मूवी में मनोज बाजपेयी के अलावा टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर जैसे सितारों ने काम किया था. खतरनाक एक्शन से भरपूर इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने विलेन का रोल निभाया था.


'द फैमिली मैन 3' में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी


वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी पिछली बार फिल्म गुलमोहर में नजर आए थे, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. वहीं, मनोज बाजपेयी के फैंस अब 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राज और डीके के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दो सीजन सुपरहिट रहे हैं.


यह भी पढ़ें-Mrunal Thakur Trolled: बिकिनी में फोटो डालने पर ट्रोल हुईं मृणाल ठाकुर, लोगों ने दिलाई 'सीता रामम' के कैरेक्टर की याद