Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Trailer Out: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारें में जिक्र किया जाए तो उसमें मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले मनोज की अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आने वाले हैं. रविवार को मनोज बायपेयी की कोर्ट रूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वकील के किरदार में मनोज अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. 


रिलीज हुआ 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर


मनोज बायपेयी स्टारर फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर संडे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि मनोज बायपेजी वकील के रूप में शानदार दिख रहे हैं. सच्ची घटना पर आधारित 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म की कहानी एक रेप पीड़िता की स्टोरी है, जो एक ढ़ोगी बाबा के खिलाफ अपनी आवाज उठाती है.


ट्रेलर में मनोज इस रेप पीड़िता का केस लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और फिल्म में वह इसी लड़की को इंसाफ दिलाते हुए नजर आएंगे.  कुल मिलाकर का जाए तो 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ये ट्रेलर काफी बेहतरीन है. 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के इस ट्रेलर को देखने बाद मनोज बायपेयी की फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी.



कब रिलीज होगी 'सिर्फ एक बंदा काफी है'


'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर सामने आने के बाद हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में गौर करें 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली 23 मई को मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) की ये फिल्म ओटीटी जी5 पर रिलीज होगी. मालूम हो कि 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi) का डायरेक्शन अपूर्वा सिंह कारकी ने किया है. 


यह भी पढ़ें- विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब