Manoj Bajpayee On Yash Chopra: बॉलीवुड के सबसे दमदार फिल्ममेकर की बात की जाए तो उसमें लीजेंड फिल्ममेकर यश चोपड़ा का नाम हमेशा शामिल रहेगा. बेशक यश चोपड़ा (Yash Chopra) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए अक्सर यश जी को याद किया जाता है. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) भी यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'वीर जारा' (Veer Zaara) में काम कर चुके हैं. इस बीच मनोज बायपेयी ने यश चोपड़ा को लेकर एक बड़ी बात बताई है. 


यश चोपड़ा को लेकर मनोज किया ये खुलासा


सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'वीर जारा' में मनोज बायपेयी ने प्रीति के मंगेतर का रोल प्ले किया था. हालांकि फिल्म में मनोज का रजा शराजी वाला किरदार काफी छोटा था, लेकिन मनोज के लिए वह रोल काफी मायने रखता है. हाल ही में ह्यमून ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मनोज बायपेयी ने बताया है कि 'वीर जारा में यश चोपड़ा ने उन्हें कास्ट किया था. हम उनकी फिल्में देख कर बड़े हुए हैं. ऐसे में उनके साथ काम करना मेरे लिए बड़े गर्व की बात थी.


फिल्म पिंजर में मेरी एक्टिंग देखकर यश जी काफी प्रभावित हुए थे. लेकिन उनका स्पष्ट बात करने का तरीका मुझे काफी पसंद आता था. उन्होंने मुझे से कहा था कि मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्में नहीं बनाता हूं, क्योंकि तुम एक अलग जॉनर के शानदार कलाकार हो. लेकिन मैं आशा करता हूं की भविष्य में मेरे पास कुछ और होगा और मुझे उम्मीद है कि तुम उसमें काम करने के लिए सहमत होगे. वह बहुत विनम्र व्यक्ति थे.'


शाहरुख खान के लिए मनोज ने कही ये बात


अपनी बात को आगे जारी रखते हुए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने 'वीरा जारा' स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर कहा है कि- 'वीरा जारा में काम करना मेरे लिए वह बड़ा पल था. खास बात ये थी कि मैं अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ लंबे समय बाद मिल रहा था. मैं और शाहरुख दिल्ली के वक्त से एक दूसरे को जानते थे. हम दोनों रोज-रोज नहीं मिलते थे, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में करते हैं.'


यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Songs: नहीं रहीं आकांक्षा दुबे, छोड़ गईं अपने पीछे धमाकेदार गानों की धूम, सुनिए एक्ट्रेस के हिट एलबम्स