श्रीनगर: बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने श्रीनगर हवाई अड्डा पर वेब सीरिज के लिए एक दृश्य की शुक्रवार को शूटिंग की गई. हवाई अड्डे के अलावा डल और नगीन लेक पर भी मनोज वाजपेयी ने शूटिंग की. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के निदेशक आकाश दीप माथुर के मुताबिक पिछले 35 साल में यह पहला मौका है, जब यहां शूटिंग की गई. इससे पहले 60, 70 और 80 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.

वेब सीरिज 'द फेमिली मैन' से बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी बेव सीरिज की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. मनोज इससे पहले कुछ शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुके हैं. 'द फेमिली मैन' वेब सीरिज व्यापक रूप से कश्मीर घाटी में फिल्माई जा रही है. सीरिज की कहानी रोजमर्रा उन नायकों को समर्पित हैं जिनकी कहानियां अनसुनी रह गईं. इस साल के अंत तक इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो जाएगी और अगले साल अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

द फैमिली मैन की शूटिंग के अनुभव के बारे में बताते हुए मनोज ने कहा, ''जब कैमरा चालू होता है तब हमें ज्यादातर एक टेक में सीन करना होता है. इसलिए इस तरह की चीजें मुझे मेरे थिएटर और स्टेज वाले दिनों में वापस ले जाती है. यह मुख्य रूप से थिएटर और सिनेमा का कॉम्बिनेशन है.''

ये भी देखें: