नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि डिजिटल क्षेत्र में बहुत आजादी दी जाती है, लेकिन वह इसमें सेक्स और हिंसा के खिलाफ हैं. मनोज ने कहा, "वेब स्पेस आपको बहुत ज्यादा आजादी देती है और इस आजादी के साथ किसी को बेहद जिम्मेदार रहने की जरूरत है. जब इसकी कोई आवश्यकता नहीं है तो महज आंखों को आकर्षित करने के लिए सेक्स और हिंसा का उपयोग करना कुछ ऐसा है, जिससे मैं सहमत नहीं हूं."
वेब की दुनिया में मनोज नए नहीं हैं. वह इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'कृति' और 'तांडव' में काम कर चुके हैं. डिजिटल स्पेस में किसी तरह की सेंसरशिप को लेकर लगातार बहस होती रही है. पहले दिए गए एक इंटरव्यू में सुपरस्टार सलमान खान ने कहा था कि डिजिटल क्षेत्र में विषय सामग्री के लिए सेंसरशिप होनी चाहिए और किसी उद्देश्य के लिए देह प्रदर्शन किया जाना चाहिए.
हालांकि मनोज बाजपेयी का मानना है कि निर्देशकों को उनकी विषय सामग्री को सेंसर करने का अधिकार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "निर्देशकों को उनकी फिल्म को सेंसर करने का अधिकार दिया जाना हमेशा से ही अच्छा रहा है और वे ऐसा करेंगे. उन पर भरोसा करने की जरूरत है."
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की ‘मिशन मंगल’
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की ‘War’ का ट्रेलर देख दिशा पाटनी ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा
शुरुआती दिनों में शीशा तक नहीं देखती थीं विद्या बालन, कहा- मिले थे कई रिजेक्शन्स
एक्टिंग छोड़ राइटर बने शाहरुख खान, Netflix की इस वेब सीरीज के लिए लिखेंगे स्क्रिप्ट