Manoj Bajpayee About The Family Man Fees: मनोज बाजपेयी को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वो अपनी हर फिल्म में ऐसी एक्टिंग करते हैं कि वो खास बन जाती है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इसका बेहतरीन उदाहरण है. द फैमिली मैन में फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हो गए. अब इसके अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में किसी का विश्वास करना मुश्किल होगा कि मनोज बाजपेयी को इस सीरीज के लिए कम पैसे मिले हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने इसके बारे में खुलासा किया है और कहा है कि वो सस्ते मजदूर हैं.

कोई भी छोटी फिल्में करके अमीर नहीं हो सकता - मनोज बाजपेयीजब मनोज  बाजपेयी से उनके बैंक बैलेंस के बारे में सवाल किया गया तो समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में मनोज का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने बताया कि कोई 'गली गुलियां' और 'भोसले' जैसी फिल्में करके अमीर नहीं बन सकता.

फैमिली मैन के लिए नहीं मिली अच्छी फीसमनोज बाजपेयी को इसके बाद जब उनकी बेहतरीन वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के बारे में याद दिलाया गया और कहा गया कि जाहिर है इस सीरीज के लिए उन्हें बेहतरीन फीस मिली होगी, तब उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कहा, 'ओटीटी वाले सिर्फ बड़े स्टार्स को पैसा देते हैं. वो रेगुलर प्रोड्यूसर्स से कम नहीं हैं. द फैमिली मैन के लिए मुझे जितना पैसा मिलना चाहिए था, नहीं मिला.'

हम सस्ते मजदूर हैं - मनोज बाजपेयीमनोज बाजपेयी ने ओटीटी पर काम करने वाले हॉलीवुड स्टार्स के बारे में शॉकिंग बात करते हुए कहा, 'गोरा आएगा, शो करेगा तो दे देंगे. चीन में बड़े-बड़े ब्रांड्स की फैक्ट्री हैं क्योंकि वहां मजदूरी सस्ती है. उसी तरह हम इनके लिए सस्ते मजदूर हैं. जैक रेयान को भर-भरके पैसे मिलते.'

इरफान खान को नहीं जानते थे मनोजइसी इटंरव्यू में मनोज से जब पूछा गया कि क्या वो इरफान खान से जलते हैं तो उन्होंने कहा, 'ईर्ष्या अगर होनी है तो उसे होगी जिसे मैं जनता हूं. इरफान को मैं नहीं जनता था, हम अलग सर्कल से आते हैं.'

यह भी पढ़ें: Adipurush Box Office Worldwide Collection Day 3: दुनियाभर में 300 करोड़ के पार पहुंचीं आदिपुरुष, जानिए पहले वीकेंड पर फिल्म की कितनी हुई कमाई