Manoj Bajpayee On SRK: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. फिलहाल मनोज अपनी अपकमिंग सीरीज 'गुलमोहर' के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उन्हें पहली बार डिस्कोथेक बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ले गए थे. मनोज ने कहा वे वहां शायद सबसे गरीब आदमी थे. मनोज बिहार के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं और 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. इससे पहले उन्होंने अपने कॉलेज और फिर थिएटर के लिए दिल्ली में एक लंबा समय बिताया था.
चप्पल पहनी थी फिर क्लब में एंट्री के लिए मंगवाए गए जूतेकर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में मनोज ने बताया, "यह बहुत समय पहले की बात है. ‘घुंघरू’ नाम का एक नाइट क्लब दिल्ली में था और मैंने चप्पल पहनी थी उस समय. किसी तरह मेरे लिए जूतों का इंतजाम किया गया." उन्होंने आगे कहा, “फिर मैं अंदर गया. उस लाइफ को मैंने पहली बार देखा था. पता चला कि नाइट क्लब क्या होता है. ये लोग नाच रहे थे लेकिन मैं एक कोने में वाइन पी रहा था.”
मनोज को डिस्को मे पहली बार शाहरुख ले गए थेये पहली बार नहीं है जब मनोज ने किसी डिस्कोथेक में अपनी पहली विजिट के बारे में बात की है. पिछले साल उन्होंने गलता प्लस से कहा था, "हां, शाहरुख खान और बेनी और रमा ये वे लोग थे जो मुझे ले गए थे. यह पहली बार था जब मैंने डिस्कोथेक का एक्सपीरियंस किया था.” उन्होंने उस जगह को "डार्क और डिंजी" भी बताया था.
मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘गुलमोहर’ कब होगी रिलीजमनोज को हाल ही में फिल्म ‘साइलेंस... कैन यू हियर इट’ ? और डायल 100 में देखा गया था. उन्होंने राज एंड डीके के पॉपुलर वेब शो ‘द फैमिली मैन’ में भी लीड रोल निभाया था. प्राइम वीडियो पर शो के दो सीज़न का प्रीमियर हो चुका है और फैंस को तीसरे सीज़न का इंतज़ार है.मनोज अब राहुल वी चितेला द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म ‘गुलमोहर’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ‘गुलमोहर’ में शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर, कावेरी सेठ और सिमरन भी अहम रोल में हैं. यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर 3 मार्च को रिलीज होगी.