Manoj Bajpayee On Stardom: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुलमोहर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनोज बाजपेयी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह एक स्टार की तरह महसूस करते हैं. इस सवाल के जवाब में मनोज ने 'स्टारडम' के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन,  शाहरुख खान और सलमान खान का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि ऑडियंस मेरे काम की वजह से मेरा सम्मान करती है लेकिन शाहरुख और सलमान के लिए ऑडियंस का रिएक्शन बहुत अलग है.


अमिताभ, शाहरुख और सलमान के लिए दीवाने हैं फैंस
मनोज ने कहा कि अमिताभ बच्चन के घर के बाहर हर रविवार को भारी भीड़ जमा हो जाती है क्योंकि वह अपने फैंस को अपनी एक झलक दिखाते हैं. शाहरुख खान  हाल ही में लगभग हर हफ्ते अपने घर मन्नत के बाहर अपने फैंस का ग्रेटिट्यूड कर रहे हैं. वहीं सलमान खान अपने जन्मदिन और खास मौकों पर भी अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में नजर आते हैं. इन एक्टर्स को देखते ही फैंस चिल्लाते हैं, जयकार करते हैं और उनका हाथ हिलाते हैं.


मनोज ने बताया क्या है स्टारडम’
आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में  मनोज ने कहा, “स्टार पता है क्या होता है? स्टार होता है बच्चन साब के बंगले से कभी कभी गुज़रता हूं रास्ता जाम होता है. 80 साल की उम्र में लोग उनको देखते हैं संडे को भारी संख्या में खड़े होते हैं. सलमान खान को देखो लाठी चार्ज करना पड़ता है. सिर्फ अपनी बालकनी से आके हाथ हिलाता है आदमी. शाहरुख को देखने के लिए पूरी दुनिया आती है. मनोज आगे कहते हैं, "हमलोग क्या हैं, दर्शक जो हैं वो हमारी तरफ आंख उठा के देखती है सम्मान के साथ. 'बहुत अच्छा काम करते हैं आप, हम आपकी बहुत फिल्में देखते हैं.' जैसे ही सलमान, शाहरुख होते हैं तो चिल्लाते हैं. हम अपने दर्शकों को बहुत अलग तरह से देखते हैं और उसी के मुताबिक रिएक्शन आता है."


मनोज वर्क फ्रंट
बता दें कि मनोज को आखिरी बार एक्टर अभिमन्यु दासानी और ध्वनि भानुशाली के साथ ‘कुड़ी मेरी’ गाने में देखा गया था. ट्रैक को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज के पास पाइपलाइन में कोर्ट रूम ड्रामा ‘बांदा’ भी है. यह फिल्म अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. जल्द  मनोज अपकमिंग फैमिली ड्रामा ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगे. राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शर्मिला टैगोर, सिमरन और सूरज शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 3 मार्च से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.



ये भी पढ़ें:-आप भी है Zeenat Aman के फैन तो OTT पर एक्ट्रेस की इन जबरदस्त मूवीज को गलती से भी मिस न करें