Manoj Bajpayee Birthday: एक्टर मनोज बाजपेयी आज इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. मनोज ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन मनोज के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल देखा है. मनोज ने बताया था कि वो स्ट्रगल के दिनों में पूरा दिन भूखा रहे हैं.
बरसाती में रहते थे मनोज बाजपेयीएंटरप्रेन्योर रितेश अग्रवाल से बातचीत में मनोज ने अपने स्ट्रगलभरे दिनों के बारे में बात की थी. मनोज बताया कि जब वो दिल्ली में रहते थे तो उस समय वो बरसाती में रहते थे. मनोज ने बताया था कि जब भी वो उस समय को याद करते हैं तो वो कांपने लगते हैं. वो मुखर्जी नगर में रहते थे और बरसाती का सिर्फ एक ही फायदा है कि ये बहुत सस्ती होती है. हालांकि, ये गर्मियों में बहुत गर्म हो जाती है और ठंड में बहुत ठंडी हो जाती हैं. मनोज ने कहा था, 'अगर बाहर टैम्प्रेचर 40 डिग्री है तो अंदर 45 डिग्री जैसा फील होता है. ये नरक की तरह था.'
मनोज ने ये भी बताया कि जब वो दिल्ली में रहते थे तो वो 18 घंटे काम करते थे और दिल्ली में वो कभी भूखे नहीं सोए थे क्योंकि उनके दोस्त वहां थे जो खाना खिला देते थे. लेकिन कुछ समय बाद वो मुबंई शिफ्ट हुए और यहां उन्होंने और भी मुश्किल समय देखा. मनोज ने कहा कि उस वक्त मेंटली, फिजिकली और इमोशनली बहुत असर पड़ा. मनोज ने बताया, 'मैं पूरे दिन भूखा रहता था. जब हम प्रोडक्शन के लोगों के पास काम के लिए जाते थे तो वो हमें बाहर निकाल देते थे.'
करोड़ों के मालिक हैं मनोज बाजपेयी
आज मनोज बाजपेयी करोड़ों के मालिक हैं. अब मनोज बाजपेयी आलीशान जिंदगी जीते हैं. उन्होंने 2024 में 9 करोड़ रुपये में अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेचा था. रिपोर्ट्स हैं कि वो एक फिल्म 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं ऐसी खबरें थीं कि मनोज बाजपेयी की 170 करोड़ रुपये नेटवर्थ है. इस पर मनोज ने कहा था, 'बाप रे बाप. अलीगढ़ और गली गुलियां करके? बिल्कुल नहीं है पर हां इतना जरुर है कि भगवान की दया से कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी.'
बता दें कि मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
ये भी पढ़ें- अंजलि अरोड़ा ने क्या मुनव्वर फारुकी को किया ब्लॉक? वीडियो शेयर कर बताई वजह