Manikarnika: The Queen of Jhansi Controversy : कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं. अब उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झासी' पर जब विवाद हो रहा है तो उन्होंने अपने तेवर और भी कड़े कर लिए हैं. कंगना की इस फिल्म का विरोध करणी सेना कर रही है जो इससे पहले 'जोधा अकबर' और 'पद्मावत' का विरोध कर सुर्खियों में आई थी. कंगना ने इस विरोध पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि जो भी उनकी फिल्म का विरोध करेगा वो उसे बर्बाद कर देंगी. अक्सर ही बॉलीवुड को निशाने पर लेने वाली करणी सेना को कंगना ने ये चेतावनी दे दी है कि वो चुप नहीं बैठने वाली. अब करणी सेना खुलकर मैदान में आई गई है और उसके नेता धमकी दे रहे हैं. आपको बताते हैं किस बात को लेकर विवाद हो रहा है-


किस सीन से करणी सेना को है आपत्ति


करणी सेना का दावा है कि फिल्म 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मीबाई और एक अंग्रेज अफसर के प्रेम की कहानी दिखाई गई है. इस बात को लेकर भी आपत्ति है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को नाचते हुए दिखाया गया है. सबसे पहले ये मामला तब शुरु हुआ जब करणी सेना की महाराष्ट्र विंग ने इस सीन का विरोध किया. करणी सेना के सुखदेव यादव ने  इस पर विरोध जताते हुए बहुत ही तल्ख लहजे में कहा, ''कान खोलकर सुन लो बॉलीवुड वालों, अगर तुम लोगों ने एक भी सीन में लक्ष्मीबाई का अफेयर अंग्रेज के साथ दिखाया, या फिर झांसी की रानी को आइटम सॉन्ग बनाकर, या नचनिया बनाकर प्रस्तुत करने का काम किया तो कंगना रनौत तुझे भी मुंहतोड़ जवाब देंगे.''



प्रोड्यूसर को भी दी है चेतावनी


ये बात यहीं नहीं रुकी है बल्कि करणी सेना ने 'मणिकर्णिका' फिल्म के प्रोड्यूसर को भी चेतावनी दी. करणी सेना ने मांग की है कि उन्हें जिन दृश्यों से आपत्ति है अगर वो फिल्म में नहीं हैं तो फिर उन्हें ये फिल्म दिखाई जाए. करणी सेना के ही एक नेता ने एक वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ''हमने कमल जैन को तीन दिन का समय दिया है कि अगर कंगना रनौत को फिल्म में गलत तरीके से नाचते हुए नहीं दिखाया गया है, अगर अंग्रेज अफसर के साथ उनका प्रेम प्रसंग नहीं दिखाया है तो बताए. अगर तीन दिन के अंदर कोई जवाब नहीं आता है तो उसके बाद करणी सेना आंदोलन करेगी. जिस तरह 'पद्मवात' फिल्म का विरोध किया था वैसा ही अंजाम इस फिल्म को भी भुगतना पड़ेगा.''


कंगना बोलीं- मैं भी राजपूत, तंग किया तो बर्बाद करके रख दूंगी



हाल ही में फिल्म के प्रमोशन पर कंगना ने कहा, "चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका' को प्रमाणित किया है. हमें सेंसर से भी प्रमाणपत्र मिला है. करणी सेना को इससे अवगत करा दिया गया है लेकिन फिर भी वे मुझे तंग कर रहे हैं." आगे इस अभिनेत्री ने कहा, "अगर वे ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें जान लेना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं उनमें से हर एक को बर्बाद करके रख दूंगी."


''कंगना का रास्ता चलना हम मुश्किल कर देंगे''


कंगना के इस जवाब ने करणी सेना को आहत कर दिया है. तभी तो एक के बाद एक नेता आकर अभिनेत्री को निशाने पर ले रहे हैं. करणी सेना के नेता आनंद सिंह थोके ने धमकी देते हुए कहा है कि वो अभिनेत्री का रास्ता चलना मुश्किल कर देंगे. उन्होंने कहा, ''कंगना जी, अगर आप करणी सेना के खिलाफ ऐसा करोगी तो इसका मतलब है कि आपने फिल्म में गलत चित्रण किया है. अगर आप करणी सेना के खिलाफ बोलोगी तो हम आपका रास्ता चलना हम मुश्किल कर देंगे.''



सुखदेव सिंह ने तो यहां तक कह दिया, ''जो करणी सेना को खत्म करने की बात करेगा उसकी जुबान बोलने लायक नहीं छोड़ेंगे.''


फिल्म की रिलीज में चंद दिन बचे हैं. सिनेमाघरों में ये फिल्म 25 जनवरी को उतरेगी. उससे पहले जुबानी जंग शुरु हो चुकी है. करणी सेना का उग्र प्रदर्शन तो 'पद्मावत' के समय भी देखा जा चुका है लेकिन कंगना रनौत के तल्ख लहजे से ये भी साफ हो गया है कि वो झुकने के लिए तैयार नहीं है. 


कौन है करणी सेना


करणी सेना राजपूत समाज के लोगों का संगठन है. बीकानेर की करणी माता के नाम पर संगठन का नाम करणी सेना रखा गया. लोकेंद्र सिंह काल्वी करणी सेना के संरक्षक है. राजस्थान में करणी सेना का सबसे ज्यादा प्रभाव है. एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात में भी करणी सेना का प्रभाव है.


करणी सेना 2008 में फिल्म 'जोधा अकबर' का विरोध कर सुर्खियों में आई थी. इसके बाद 2017 में फिल्म 'पद्मावत' का भी विरोध किया. ये विरोध इस कदर हुआ कि फिल्म जनवरी 2018 में रिलीज हुई. पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करणी सेना को पहले फिल्म दिखाई और नाम बदलने सहित कई शर्ते मानीं. उसके बाद फिल्म रिलीज हुई लेकिन विरोध नहीं थमा. अब करणी सेना 'मणिकर्णिका' का विरोध कर रही है.



फिल्म के बारे में


ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. इसमें रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका कंगना रनौत ने निभाई है. फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है. डायरेक्शन को लेकर भी ये फिल्म विवादों में रही है. कई एक्टर्स ने फिल्म को बीच में छोड़ किनारा भी कर लिया जिसकी वजह से दोबारा शूटिंग करनी पड़ी. इसमें अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी नज़र आएंगी.