नई दिल्ली: कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर में कंगना की दमदार एक्टिंग और महानायक अमिताभ बच्चन की जोरदार आवाज का जबरदस्त संगम नजर आ रहा है. फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है भारतवर्ष की महान सभ्यता के गुणगान से और खत्म होता है झांसी वाली रानी की मर्दानी लड़ाई पर.
कंगना रनौत टीजर में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रही हैं. कुल 2 मिनट के टीजर में झांसी की रानी मणिकर्णिका के जीवन के कई पहलुओं को दिखाया है. जहां एक तरफ वो झांसी की महारानी के अवतार में शान-ओ-शौकत का लुत्फ उठाती दिख रही हैं तो दूसरी ओर अपनी जमीन पर गुलामी के दाग को अपने खून से धोने की जद्दोदहद करती दिख रही हैं. एक तरफ वो मां बनकर अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही हैं तो दूसरी ओर वो अपनी धरती मां की आजादी की  रक्षा के लिए हर बलिदान देती हुई नजर आ रही हैं. झांसी की रानी की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशन को लेकर काफी वक्त से विवाद था लेकिन फिल्म के निर्देशक के नाम में कंगना का नाम नहीं जोड़ा गया है.  इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा ने किया है. फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी के किरदार में नजर आ रही हैं. इसके अलावा सुरेश ओबोरॉय , डेनी, अतुल कुलकर्णी, अंकिता लोखंडे जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. लंबे समय से विवादों में है फिल्म कंगना की ये फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों से घिर चुकी है. पहले फिल्म का विरोध इस बात को लेकर किया जा रहा था कि फिल्म में रानी झांसी और अंग्रेज के बीच एक ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है. वहीं, बाद में फिल्म के निर्देशन की कमान कंगना द्वारा अपने हाथ में ले लेने की खबर आई. इसी खबर के आने के बाद खबर सामने आई कि सोनू सूद ने फिल्म को छोड़ दिया है और इसके पीछे कारण दिया गया कि वो किसी महिला निर्देशक के अंडर काम नहीं करना चाहते. हालांकि सोनू ने इन आरोपों से इंकार करते हुए फिल्म छोड़ने के पीछ अन्य कारणों का हवाला दिया था. विवादों का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका सोनू के फिल्म छोड़ने के बाद एक्ट्रेस स्वाती सेमवाल ने भी फिल्म को बाय बाय कह दिया. उनका कहना था कि क्योंकि वो फिल्म में सोनू सूद की पत्नी का किरदार निभा रही थी तो उनके फिल्म छोड़ने के बाद अब उनके किरदार की को खास अहमियत नहीं रह गई है. बता दें कि स्वाति मराठा सेना के कमांडर सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पार्वती के किरदार में नजर आने वाली थी और सदाशिवराम भाऊ के किरदार को पहले सोनू सूद निभाने वाले थे.