Oscars Panel: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने RRR फेम जूनियर एनटीआर, राम चरण, फिल्ममेकर मणिरत्नम को एकेडमी सदस्य बनने के लिए निमंत्रण दिया है. करण जौहर को प्रोड्यूसर कैटेगरी में निमंत्रण मिला है तो वहीं RRR गाने के कंपोजर एमएम कीरावनीन और गीतकार चंद्रबोस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए डॉक्यूमेंट्री All That Breathes के फिल्ममेकर शौनक और एस एस राजामौली के RRR में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके केके सेंथिल कुमार को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.


कैसे होता है सदस्यों का चुनाव


एकेडमी के नियमों के अनुसार, चयन पेशेवर योग्यता, प्रतिनिधित्व, समावेशन और समानता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के आधार पर होता है. एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, “ एकेडमी को अपनी सदस्यता में इन कलाकारों और पेशेवरों का स्वागत करते हुए गर्व है. वह सिनेमाई विषयों में असाधारण वैश्विक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने मोशन पिक्चर्स की कला और विज्ञान और दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों पर अहम प्रभाव डाला है.


अंतर्राष्ट्रीय सितारों का नाम भी शामिल


एकेडमी ने इस साल उनके साथ जुड़ने वाले 398 सदस्यों की नई लिस्ट की घोषणा की है, जिसमें टेलर स्विफ्ट, ऑस्टिन बटलर जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारों के नाम भी शामिल हैं.


इंटरनेशल प्लेटफॉर्म पर RRR का तहलका


एसएस राजामौली की RRR की बात की जाए तो इस फिल्म ने इंटरनेशल प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा के रख दिया है. लॉस एंजेलिस में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में RRR को बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज फिल्म और नाटू नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. इस साल लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में भी नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोशिएशन अवॉर्ड्स में इस फिल्म ने चार अवॉर्ड जीते थे.


यह भी पढ़ें: 


Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा के 'पसूरी नू' का शोएब अख्तर ने उड़ाया मज़ाक, लोग बोले- 'बेड़ा गर्क कर के रख दिया है'